Bcci Central Contract 2024 : BCCI ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का लिस्ट जारी, हार्दिक इस कॉन्ट्रक्ट में डटे हुए श्रेयस के साथ हुई बेईमानी

0
Bcci Central Contract 2024 : BCCI ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का लिस्ट जारी, हार्दिक इस कॉन्ट्रक्ट में डटे हुए श्रेयस के साथ हुई बेईमानी

Bcci Central Contract 2024 : BCCI ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का लिस्ट जारी, हार्दिक इस कॉन्ट्रक्ट में डटे हुए श्रेयस के साथ हुई बेईमानी: भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे है। भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई ने इस साल के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है। जिसमें कुछ चौंकाने वाले बड़े फैसले शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बुधवार यानि 28 फरवरी को सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया गया है। जिसमें सबसे बड़ी खबर ये है की श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को दोनों लेकर आई है।आइए जानते है क्या है पूरा मामला?

Read More- James Anderson 2024: बातचीत करते हुए इंग्लिश फ़ास्ट बॉलर ने खोले रिवर्स स्विंग के राज, साथ ही इन भारतीय गेंदबाजों से काफी प्रभावित हुए एंडरसन

Bcci Central Contract 2024: ईशान-अय्यर को झटका

Bcci Central Contract 2024: आपको बतादें की ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला लिया है।BCCI ने इन दोनों खिलाड़ियों को कई बार बोलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की सजा मिली है और उन्हें नए कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया गया है। वहीं लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया गया है।

Read More- Brendon McCullum: भारत के खिलाफ सीरीज हारने के बाद मैक्कलम का बयान आया सामने, कहा-’18 महीने में हमें…’

Bcci Central Contract 2024: श्रेयस के साथ ना-इंसाफी

दरसल कल ही जारी किये गए BCCI के कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका लगा है। श्रेयस को उनके कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया है। जिसे देख कर लग रहा है की उनके साथ न इंसाफ़ी हुई है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों? दरसल श्रेयस अय्यर भारत के लिए वनडे और टी20 में एक शानदार बैटर हैं। आपको बतादें की उन्होंने वनडे विश्वकप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। सेमीफइनल में श्रेयस की शानदार शतक के वजह से भारत फाइनल तक का रास्ता तय किया था। श्रेयस ने 11 इनिंग में 530 रन बनाए थे। लेकिन फिर भी उनको कॉन्ट्रैक्ट से हटाया गया है। जब की वर्ल्डकप में मामूली सी इंजरी होने के बाद हार्दिक पंड्या ने एक भी मैच नहीं खेला है। फिर भी वो कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं। तो ये एक तरफ से श्रेयस के साथ बेईमानी हुई है।

Bcci Central Contract 2024: केसा है कॉन्ट्रैक्ट का लिस्ट

Bcci Central Contract 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों को BCCI हर साल 12 महीने का कॉन्ट्रेक्ट देती है। जिसके हिसाब से उन्हें एक तय की गई रकम मिलती है। चाहे वो उस एक साल में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें या नहीं। BCCI ने इन्हें 4 ग्रेड में बांटा है, A+, A, B, और C .सबसे ऊपर A+ है, जिसमें एक साल के 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। जबकि A में आने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, B में 3 करोड़ और C ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये की राशि मिलती हैं।

A ग्रेड
Bcci Central Contract 2024: A ग्रेड में 6 खिलाड़ी हैं जिसमे रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है। जिसमें विकेट कीपर केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को प्रमोशन दिया गया है।

B ग्रेड
Bcci Central Contract 2024: सालाना 5 करोड़ की सैलरी वाले इस ग्रेड में 5 क्रिकेटर शामिल हैं। जिसमें नई एंट्री यशस्वी जायसवाल हैं।यशस्वी को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया गया है और उनको सीधे B ग्रेड में जगह मिली है। वहीं ऋषभ पंत और अक्षर पटेल डिमोट होकर यहां आए हैं।B ग्रेड में भारत के सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।

C ग्रेड
Bcci Central Contract 2024: सबसे कम सैलरी वाले इस ग्रेड में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें पिछले साल वाले उमेश यादव, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. ये 15 खिलाड़ी इसमें हैं- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *