Mi Vs Upw WPL 2:महिला आईपीएल 2024 में आज मुंबई का मुकाबला यूपी से, क्या आज जीत का अकाउंट खोल पाएगी यूपी
Mi Vs Upw WPL 2:महिला आईपीएल 2024 में आज मुंबई का मुकाबला यूपी से, क्या आज जीत का अकाउंट खोल पाएगी यूपी: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का छटवां मुकाबला आज यानि 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।ये मुकाबला बेंगलोर में खेला जाएगा।मुंबई इंडियंस की टीम अपने लगातार 2 मैच जीतकर आई है।वहीं यूपी की टीम ने अपने दोनों मैच हारे हैं। आपको बतादें की यूपी में भी अच्छे अच्छे खिलाडी हैं फिर भी यूपी अपने दोनों मैच हार गई है। बंगलौर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। तेज गेंदबाज भी यहां अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।इस मैच में जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
Read More- Yashasvi Jaiswal: ICC रैंकिंग्स में जयसवाल ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई भारतीय नहीं
Mi Vs Upw WPL 2: मुंबई का सफर
Mi Vs Upw WPL 2: मुंबई इंडियंस ने अपने पहले पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर बोर्ड में सिर्फ 126 रन लगाए थे। इसका पीछा करते हुए मुंबई ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले मैच में मुंबई ने दिल्ली की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। और इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की थी। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर अब तक की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी हैं।
Mi Vs Upw WPL 2: यूपी का सफर
Mi Vs Upw WPL 2: वहीं यूपी वॉरियर्स की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यूपी वॉरियर्स ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने 33 गेंदें बाकी रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। आरसीबी की टीम ने भी यूपी को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया था। इस सीजन यूपी के हाथों एक भी जीत नहीं लगी है। देखना ये होगा की क्या यूपी आज का मुकाबला जीत कर अपना खाता खोल पाती है या नहीं।
मुंबई इंडियंस
Mi Vs Upw WPL 2: यास्तिका भाटिया, हीली मैथ्यूज, नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर , अमेलिया कर, पूजा वास्त्रकर, अमनजोत कौर, संजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्थना बालाकृष्णन, साइका इशाक
यूपी वॉरियर्स
Mi Vs Upw WPL 2: एलिसा हीली, वृंदा दिनेश, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनर, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्तान, राजेश्वरी गायकवाड़