Afg Vs Ire 1st Test 2024: टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए फ्लॉप साबित हुई चाचा-भतीजा की जोड़ी, नहीं कर पाए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन

0
Afg Vs Ire 1st Test 2024: टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए फ्लॉप साबित हुई चाचा-भतीजा की जोड़ी, नहीं कर पाए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन

Afg Vs Ire 1st Test 2024: टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए फ्लॉप साबित हुई चाचा-भतीजा की जोड़ी, नहीं कर पाए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन: पिछले कुछ साल से अफगानिस्तान टीम काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। इसका तोहफा भी उन्हें मिल रहा है। हाल ही में भारत में हुए वर्ल्डकप 2023 में अफगानिस्तान ने बड़ी बड़ी टीमों को हराकर इस विश्वकप में अपनी छाप छोड़ी थी। आपको बतादें की इस विश्वकप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड पाकिस्तान को हरा दिया था। और ऑस्ट्रेलिया को भी लगभग हरा ही दिया था। विश्वकप 2023 अफगानिस्तान टीम और फैंस के लिए काफी यादगार रहा। इसी बिच अफगानिस्तान और आयरलैंड के बिच टेस्ट से जुडी एक अपडेट आई है।

Read More- Dhruv Jurel 4th Test:विरोधी टीम भी हुई ध्रुव जुरेल की कायल, इंग्लैंड के कप्तान के ध्रुव को लेकर कह दिया कुछ ऐसा

Afg Vs Ire 1st Test: अफगानिस्तान का पहला टेस्ट आज

Afg Vs Ire 1st Test: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बिच आज पहला टेस्ट खेला जाना है। अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में एक बड़ी खास चीज़ देखने को मिली है। अफगानिस्तान ने ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए चाचा और भतीजे की जोड़ी को उतारा है। वो चाचा भतीजा और कोई नहीं इब्राहिम जादरान और नूर अली जादरान है। हाल ही में ये दोनों उस वक्त चर्चा में आए थे जब इब्राहिम जादरान ने अपनी टी20 कप्तानी में चाचा नूर अली को डेब्यू कैप सौंपी थी। अब दोनों चाचा-भतीजे टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे।

Read More- Mohammad Amir: तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के परिवार के साथ पाकिस्तान में हो रहा है गलत व्यवहार, टी20 विश्वकप में खेलेंगे आमिर ?

Afg Vs Ire 1st Test: फ्लॉप रही जोड़ी

Afg Vs Ire 1st Test: अबु धाबी टेस्ट में चाचा-भतीजे की जोड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस जोड़ी को 7वें ओवर में ही तोड़ दिया गया। दरअसल 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर नूर अली जादरान मार्क अडेयर के हाथों शिकार हो गए। नूर जादरान ने बल्बर्नी को कैच थमा दिया। नूर जादरान 27 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना सके। अफगानिस्तान को उसी ओवर में दूसरा झटका भी लगा। उनके शानदार बल्लेबाज रहमत शाह बिना खाता खोले आउट हो गए और वो 3 गेंद खेलकर अडेयर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Afg Vs Ire 1st Test: नूर का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

Afg Vs Ire 1st Test: नूर अली जादरान भले ही पहली पारी में फ्लॉप हो गए हों लेकिन इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। नूर अली ने अब तक 19 मैचों में 42 से ज्यादा की औसत से 1480 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। वहीं अपने डेब्यू टेस्ट में भी नूर अली जादरान ने कुल 78 रन बनाए थे। उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में वो अच्छा प्रदर्शन करेँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *