Shreyas Iyer: BCCI और रोहित के बयान के बाद श्रेयस अय्यर का बदला फैसला, 2nd सेमीफइनल मुकाबले में खेलते नजर आएंगे अय्यर
Shreyas Iyer: BCCI और रोहित के बयान के बाद श्रेयस अय्यर का बदला फैसला, 2nd सेमीफइनल मुकाबले में खेलते नजर आएंगे अय्यर: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अब यू-टर्न लिया है। श्रेयस अब रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की ओर खेलते हुए नज़र आएंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी है कि श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। आपको बतादें हालांकि इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच के लिए श्रेयस अय्यर ने खुद को फिट नहीं बताया था। उसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने ये बात साफ कर दिया था कि अय्यर खेलने के लिए फिट हैं। और उनको कोई चोट नहीं आई है।
रणजी खेलेंगे Shreyas Iyer
रणजी ट्रॉफी 2023-2024 का सेमीफइनल मुकाबला 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सेमीफइनल मुकाबले में मुंबई की टक्कर तमिलनाडु के साथ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक में एमसीए के हवाले से कहा गया है, ”Shreyas Iyer ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वो पुरी तरह से फिट हैं और वह सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। ”
Shreyas Iyer: इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला था
इससे पहले Shreyas Iyer को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिली थी। लेकिन उन दो टेस्ट में अय्यर एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। Shreyas Iyer ने पहले दो टेस्ट की 4 पारियों में 35, 13, 27 और 29 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद अय्यर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। आपको बतादें ये खबरें भी आईं कि अय्यर चोटिल होने की वजह से बाहर हुए हैं। लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि अय्यर पूरी तरह से फिट थे और उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है।
Shreyas Iyer: विवाद खड़ा हुआ
Shreyas Iyer के रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर विवाद भी खड़ा हुआ था। BCCI ने साफ किया है कि जो भी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी पड़ेगी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी चेतावनी दी है कि जो खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट को गंभीरता से नहीं लेते हैं उनके लिए भविष्य में कोई जगह नहीं होगी। BCCI और रोहित शर्मा के इस रवैए को देखते हुए ही माना जा सकता है की अय्यर ने एक फिर से यू-टर्न लिया है।