Mumbai vs Baroda: दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला में टूटा 78 साल पुराना रिकॉर्ड, मुंबई के इन दो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

0
Mumbai vs Baroda: दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला में टूटा 78 साल पुराना रिकॉर्ड, मुंबई के इन दो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Mumbai vs Baroda: दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला में टूटा 78 साल पुराना रिकॉर्ड, मुंबई के इन दो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अद्भुत नजारा देखने को मिला। क्रिकेट इतिहास में ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है जब नंबर 10 और 11 पर बल्लेबाजी करने आए खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। ऐसा ही नजारा मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे इस मैच में देखने को मिला। रणजी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई के लिए तनुश कोटियान और तुषार देशपांडे ने नंबर 10 और 11 पर बैटिंग करते हुए शतक लगाया है।

Read More- Ind Vs Eng 5th Test:धर्मशाला टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ-साथ इंग्लैंड को मिला एक बड़ा तोहफा! जानिए…

Mumbai vs Baroda:टूटा 78 साल का रिकॉर्ड

Mumbai vs Baroda:दरअसल आपको बतादें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे। इसके जवाब में बड़ौदा ने पहली पारी में 348 रन बनाए। मुंबई की टीम फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। मुंबई की टीम ने ऑल आउट होने तक 569 रन बना दिए। इस दौरान तनुश नंबर 10 और तुषार नंबर 11 पर बैटिंग करने आए। तनुश ने 129 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के जमाए। उनके अलावा तुषार ने 129 गेंदों में 123 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 8 छक्के जमाए। तुषार और तनुश ने मिलकर करीब 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। साल 1946 में भारतीय खिलाड़ी चंदू सरवटे और शूते बैनर्जी ने एक मैच में नंबर 10 और 11 पर बैटिंग करते हुए शतक लगाए थे। अब यही कारनाम तुषार और तनुश ने मिलकर दोहराया।

Read More- Arif Yaqoob PSL 2024 में इस खिलाड़ी ने 1 ओवर में ही कर दिया ये कारनामा, 9 दिनों के अंदर बने जीरो से हीरो

Mumbai vs Baroda: मुंबई की बल्लेबाजी

Mumbai vs Baroda:मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे। इस दौरान मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान ने 357 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 203 रन बनाए थे। मुशीर ने इस पारी के दौरान 18 चौके लगाए थे। हार्दिक ने अर्धशतक लगाया था. टीम के लिए दूसरी पारी में हार्दिक तमोरे ने सेंचुरी लगाई। उन्होंने 233 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 114 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इनिंग में 10 चौके भी लगाए। पृथ्वी शॉ ने अपनी इस इनिंग में 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। शॉ ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के जमा दिए।

Mumbai vs Baroda: बड़ौदा की बल्लेबाजी

Mumbai vs Baroda:मुंबई और बड़ौदा के बिच हो रहे क्वाटर फाइनल मुकाबले में बड़ौदा की ओर से पहली पारी में शाश्वत रावत ने दमदार शतक लगाया। शाश्वत ने अपनी इनिंग में 194 गेंदों का सामना करते हुए 124 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी इनिंग में 15 चौके लगाए। इनके अलावा कप्तान विष्णु सोलंकी ने भी शतक जमाया। सोलंकी ने पारी को सँभालते हुए अपनी इनिंग में 291 गेंदों में 136 रन बनाए। अब देखना ये होगा की दूसरी पारी में बड़ौदा कैसे बल्लेबाजी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *