Ben Stokes 4th Test: रांची में चौथा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड कप्तान स्टोक्स का रोना शुरू, अपने ही खिलाड़ियों को लिया घेरे में
Ben Stokes 4th Test: रांची में चौथा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड कप्तान Ben Stokes का रोना शुरू, अपने ही खिलाड़ियों को लिया घेरे में: भारत और इंग्लैंड के बिच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमे से 4 मैच खत्म हो चुके हैं। इन चार मैच में से 3 मैच भारत जीत कर सीरीज में 3-1 से आगे हैं। आपको बतादें की इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए लगातार 3 मैच जीत कर इस सीरीज में अपना कब्ज़ा कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची के झारखंड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा कर सीरीज में अपना कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने ये मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रोना शुरू कर दिया है।
Read More- DCW vs UPW WPL 2024: दिल्ली के सामने यूपी की टीम ने टेके घुटने, लगातार दूसरे मैच में यूपी की हुई हार
खत्म नहीं होते Ben Stokes के बहाने
भारत के खिलाफ सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes बहाने बना रहे हैं। हैरानी की बात है कि Ben Stokes ने इस हार का जिम्मेदार एक तरह से अपने युवा खिलाड़ियों को ठहराया है। दरसल चौथे टेस्ट की हार के बाद ये मैच भारत जीत कर सीरीज को अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड ने इस मैच में पहली पारी में 353 रन बनाए थे। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 307 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद लगा कि इंग्लैंड की टीम जीत हासिल कर लेगी लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की बैजबॉल की हवा निकल गई और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 145 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारत को फिर 192 रनों का टारगेट मिला जिसे भारत ने चौथे दिन सोमवार को पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
Ben Stokes: इंग्लैंड की हार का जिम्मेदार युवा खिलाड़ी
चौथा टेस्ट मैच खत्म होने बाद कप्तान रोहित ने जीत के बाद जहां अपनी युवा खिलाड़ियों की तारीफ की वहीं Ben Stokes का बयान देखा जाए तो ये साफ लग रहा है कि वो हार की जिम्मेदारी लेने के बजाए युवा खिलाड़ियों को बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। मैच के बाद स्टोक्स ने कहा कि ये मैच शानदार था। उन्होंने आगे कहा कि स्कोरकार्ड में भारत पांच विकेट से जीता है लेकिन ये इस मैच की काफी सारी चीजें नहीं बताता है। स्टोक्स ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है। इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने कहा कि उनके पास कम अनुभवी स्पिनर थे। जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। Ben Stokes ने कहा कि ये लोग भारत बिना ज्यादा एक्सपोजर के आए थे और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी कि उसे देख उनसे कुछ और ज्यादा नहीं मांगा जा सकता। Ben Stokes ने आगे कहा कि फिर उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।
इंग्लैंड की टीम ने किया निराश
देखा जाए तो Ben Stokes अपने स्पिनरों के कम अनुभव का रोना रो रहे हैं। लेकिन उनके स्पिनरों ने इस सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में जो थोड़ी बहुत टक्कर इंग्लैंड की टीम दे पाई है वो अपने स्पिनरों के दम पर दे पाई है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने उनके फैंस और पूर्व खिलाड़ियों को काफी निराश किया है। इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उनके अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने इस मैच में शतक जमाया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो ये उन्होंने ये पारी अपनी स्वाभविक बल्लेबाजी करते हुए खेली थी।