DCW vs UPW WPL 2024: दिल्ली के सामने यूपी की टीम ने टेके घुटने, लगातार दूसरे मैच में यूपी की हुई हार
DCW vs UPW WPL 2024: दिल्ली के सामने यूपी की टीम ने टेके घुटने, लगातार दूसरे मैच में यूपी की हुई हार: बीती रात महिला आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बिच मुकाबला हुआ। जिसमे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर उनकी टीम ने सोमवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विमंस प्रीमियर लीग के मैच में यूपी वॉरियर्स को हरा दिया। दिल्ली ने इस मैच को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। यूपी की टीम इस मैच में दिल्ली के सामने बिलकुल टिक नहीं सकी। इस मैच में यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 119 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए ये लक्ष्य काफी आसान साबित हुआ। दिल्ली ने 14.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
DCW vs UPW: दिल्ली की दमदार बल्लेबाजी
DCW vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली ने अर्धशतकीय पारी खेली। शेफाली ने 43 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। कप्तान लेनिंग ने भी शेफाली का साथ दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी थी। लेनिंग ने 51 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। 119 के स्कोर पर ही लेनिंग का विकेट गिरा नहीं तो दिल्ली इस मैच को 10 विकेट से जीत जाती।
DCW vs UPW: यूपी के गेंदबाज नहीं छोड़ पाए असर
DCW vs UPW: यूपी के गेंदबाजों के पास बचाने के लिए ज्यादा स्कोर नहीं था। ऐसे में उन्हें शुरुवाती विकेट्स और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का मौका था लेकिन शायद उनके गेंदबाज सोफी एकलेस्टन, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहिला मैक्ग्रा जैसी इंटरनेशनल प्लेयर्स ये काम नहीं कर सकीं। शेफाली ने आते ही तूफान मचाना शुरू किया और इसके बाद उन्होंने रुकने के नाम नहीं लिया। 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।उनको कप्तान लेनिंग ने शेफाली का पूरा साथ दिया। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने का काम किया ताकि शेफाली अपना असली खेल, खेल सकें। दोनों की ये सूझबूझ यूपी पर भारी पड़ी और यूपी लगातार अपना दूसरा मैच हार गई।
DCW vs UPW: दिल्ली के सामने यूपी हुई ढेर
DCW vs UPW: शेफाली की तूफानी बल्लेबाजी से पहले राधा यादव और मारिजाने कैप ने यूपी का बुरा हाल कर दिया। इन दोनों की गेंदबाजी यूपी की बल्लेबाजों के लिए भारी पड़ी। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कैप ने दिनेश वृंदा को बिना खाता खोले आउट कर दिया। उनका अगला शिकार ताहिला मैक्ग्रा बनीं। मैक्ग्रा एक रन बनाकर बोल्ड हो गईं। टीम को कप्तान एलिसा हिली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन कैप ने उनको भी जल्दी पवेलियन भेज दिया। हिली इस मैच में 13 रन ही बना सकीं। टीम संकट में थी लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा था। श्वेता सेहरावत ने एक छोर पर पैर जमाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाने में मदद की और टीम की लाज बचाई। श्वेता ने 45 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया। ग्रेस हैरिस ने उनका साथ देने की कोशिश की लेकिन 17 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके। राधा ने श्वेता को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। राधा ने किरण नवगिरे और सोफी एकलेस्टन की पारी का भी अंत किया। राधा ने चार ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। कैप ने 4 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर एक विकेट हासिल किया।