Eng Vs Ind Test 4th Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत की जीत के बाद खूब की तारीफ, इससे पहले भी खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आ चुके हैं माइकल वॉन
Eng Vs Ind Test 4th Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत की जीत के बाद खूब की तारीफ, इससे पहले भी खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आ चुके हैं माइकल वॉन: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली। आपको बतादें भारत और इंग्लैंड के बिच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला गया था। भारत ने चौथा टेस्ट मैच भी अपने नाम कर लिया। चौथा टेस्ट जीतकर भारत ने इस सीरीज पर कब्ज़ा करते हुए 3-1 से बढ़त बना ली है। रांची में अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरी भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को पटखनी दी। टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इस मुकाबले में वह टॉस भी हारी थी और पहली पारी में भी एक वक्त बुरी तरह पिछड़ भी गई थी। लेकिन हर बार मुश्किल परिस्थिति से निकलकर टीम इंडिया ने रांची में जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस जीत पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का एक शानदार पोस्ट भी आया है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा।
Eng Vs Ind Test: माइकल वॉन का बयान
Eng Vs Ind Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रांची टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। माइकल वॉन ने कहा, ‘5 वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स गैर मौजूद थे। टॉस हार गए.. पहली पारी में पिछड़ भी गए.. इसके बावजूद एक शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया को इस जीत के लिए पूरा श्रेय जाता है।ढेर सारे युवा भारतीय खिलाड़ी सामने आ रहे हैं और ये खिलाड़ी लंबे वक्त तक टीम में बने रहने वाले हैं। ‘ आपको बतादें की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इस सीरीज के बिच में भी भारत की तारीफ करते नजर आए थे।
Eng Vs Ind Test: युवा खिलाड़ियों साथ उतरी थी भारत
Eng Vs Ind Test: टीम इंडिया में इस वक्त विराट कोहली, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भी मौजूद नहीं थे। ऐसे में इन 5 बड़े खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया ने रांची में शानदार जीत हासिल की। इन बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाडी ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और आकाशदीप जैसे नए खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया।
Eng Vs Ind Test: भारत की दमदार वापसी
Eng Vs Ind Test: रांची में रोहित शर्मा टॉस भी हार गए थे। ऐसे में चौथी पारी में टारगेट चेज़ करते हुए टीम इंडिया का जीत दर्ज करना बेहद ही शानदार रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 46 रन से पिछड़ भी गई थी। चौथी पारी में महज 192 रन का टारगेट चेज़ करते हुए भी टीम इंडिया 120 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इन सभी मुश्किल परिस्थितियों से निकलते हुए टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। एक समय पर मुकाबला दोनों के बिच टक्कर का हो गया था। लेकिन भारत के दो प्रतिभावान खिलाड़ी ध्रुव जुरैल और शुभमन गिल ने मिल कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। और रांची टेस्ट जीत कर सीरीज में 3-1 से आगे हो गए।