UPW VS DCW WPL 2024: महिला आईपीएल दिल्ली और यूपी के बिच मुकाबला आज, दोनों ही टीमों को जीत की उम्मीद

0
UPW VS DCW WPL 2024: महिला आईपीएल दिल्ली और यूपी के बिच मुकाबला आज, दोनों ही टीमों को जीत की उम्मीद

UPW VS DCW WPL 2024: महिला आईपीएल दिल्ली और यूपी के बिच मुकाबला आज, दोनों ही टीमों को जीत की उम्मीद: आज यानी 26 फरवरी सोमवार को WPL सीजन 2 में दिल्ली कैपिटल और यूपी वॉरियर्स की टीम आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ यूपी की टीम भी आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई थी।दोनों ही टीमें इस सीजन का अपना अपना पहला मैच हार चुकी हैं। दोनों टीमें आज अपनी पहली जीत के लिए आज शाम को मैदान पर उतरेंगी।

Read More- Yashasvi Jaiswal: धर्मशाला टेस्ट में महज 1 रन बनाते ही विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जायसवाल, इस रिकॉर्ड की बराबरी पर है बल्लेबाज

UPW VS DCW WPL 2024: शाम को होगा मुकाबला

UPW VS DCW WPL 2024: यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों के लिए ही ये मुकाबला अहम होने वाला है। दोनों ही टीम जीत हासिल कर इस सीजन का अपना खाता खोलना चाहेगी।पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन मैच के आखिरी गेंद पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था।दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स की टीम को भी अंतिम ओवर में आरसीबी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।साफ़ है की दोनों ही टीमों को आज जीत की काफी जरूरत होगी।

Read More- Virender Sehwag: पूर्व क्रिकेटर सहवाग की सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, फैंस हुए सहवाग से नाराज

UPW VS DCW WPL 2024: पहला मैच हारी थी यूपी

यूपी वॉरियर्स को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ दो रनों से हार झेलनी पड़ी। रॉयल चैलेंजर बैंग्लुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए यूपी की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 155 नहीं बना सकी। ऐसे में दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला भुलाकर इस मैच में दम-खम दिखाने को बेताब होगी।एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरुआती तीन मुकाबलों में दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है, वहीं तेज गेंदबाज भी यहां अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

UPW VS DCW WPL 2024: यूपी की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता शेहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनर, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।

UPW VS DCW WPL 2024: दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज, मरिजन्ने केप्प, एनाबेल सदरलैंड, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरूंदति रेड्डी, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *