Karnataka Cricketer: जश्न मनाते हुए खिलाड़ी के साथ हुआ ये हादसा, हार्टअटैक की वजह से गई जान
Karnataka Cricketer: जश्न मनाते हुए खिलाड़ी के साथ हुआ ये हादसा, हार्टअटैक की वजह से गई जान: कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर के होयसला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। दरसअल मैदान पर जीत का जश्न मनाने के दौरान होयसला को सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद वो बच नहीं सके। और उनकी मौत हो गई। ये हादसा एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के एक मैच के बाद हुआ।वो जश्न मनाते मनाते मैदान पर ही बेहोश हो गए। लेकिन जब उनको हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उनको पहले ही मृत घोषित करते हुए कहा की होयसला को मृत हालत में ही हॉस्पिटल लाया गया है।
Karnataka Cricketer: बिच मैदान में हुई मौत
Karnataka Cricketer: इस टूर्नामेंट में बेंगलुरु के RSI क्रिकेट ग्राउंड पर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में कर्नाटक की जीत के बाद जश्न मनाते हुए उनके खिलाड़ी होयसला सीने में उठे तेज दर्द के चलते वो मैदान पर ही बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। और डॉक्टर्स ने उन्हें उसी समय मृत घोषित कर दिया। 34 वर्षीय होयसला को एंबुलेंस से बेंगलुरु के बॉरिंग हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन दिल का दौरा पड़ जाने से रास्ते ही उनकी मौत हो गई।आपको बता दें कि ये हादसा 22 फरवरी, गुरुवार को हुआ था और इसकी जानकारी 23 फरवरी रात के वक़्त ही सबके सामने आई।
Karnataka Cricketer: ऑलराउंडर थे के होयसला
Karnataka Cricketer: कर्णाटक के लिए खेलने वाले खिलाड़ी के होयसला एक ऑलराउंडर थे। जो की मिडिल ऑर्डर में बैटिंग किया करते थे। इसके अलावा वो तेज़ गेंदबाज़ी करते थे। होयसला ने अंडर-25 की कैटेगरी में कर्नाटक के लिए खेला है। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेला। उनकी अचानक मौत की खबर सुनने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं की अचानक कैसे किसी की मौत हो सकती है।
Karnataka Cricketer: मृत हालत में लाया गया था अस्पताल
बॉरिंग हॉस्पिटल के डीन डॉ मनोज कुमार के मुताबिक होयसला को मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था। क्रिकेटर की मौत पर कर्नाटक सरकार के स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोशल मीडिया के ज़रिए उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की और उन्होंने लिखा, “एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान कर्नाटक के उबरते हुए क्रिकेटर और तेज़ गेंदबाज़ के होयसला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। हार्ट अटैक से यवाओं की मौत की हाल की घटनाएं स्वास्थय जागरुकता की अहमियत और हृदय स्वास्थय के बारे में सतर्क रहने की ज़रूरत पर ज़ोर देती है। “