Mohammad Amir:आरसीबी की ओर से खेलना चाहेंगे या मुंबई इंडियंस?आमिर ने दे दिया ये शॉकिंग जवाब
Mohammad Amir:आरसीबी की ओर से खेलना चाहेंगे या मुंबई इंडियंस? आमिर ने दे दिया ये शॉकिंग जवाब: पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर का जवाब सोशल मीडिया में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरसल पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी बातचीत करते सवाल जवाब करते नजर आए। यहां पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी से ऑलराउंडर शोएब मलिक कुछ सवाल पूछ रहे थे। मोहम्मद आमिर ने सवालों का जो जवाब दिया वो सब जवाब चौंकाने वाले रहे।
Read More- WPL 2024: आज से शुरू होगा WPL का दूसरा सीजन, मैच से पहले बॉलीवुड के ये स्टार्स करेंगे मनोरंजन
Mohammad Amir: किसकी कप्तानी में खेलना चाहेँगे
Mohammad Amir ने शोएब मलिक के हर सवाल का सबसे दिलचस्प जवाब दिया है। दरअसल, शोएब मलिक ने जब मोहम्मद Mohammad Amir से पूछा कि वह विराट की कप्तानी में खेलना पसंद करेँगे या बाबर आजम की तो मोहम्मद Mohammad Amir ने बिना कोई देरी किये जवाब देते हुए कहा की में विरोट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहूंगा कहा। ये जवाब सुन कर भारत के फैंस काफी खुश हो रहे हैं। और Mohammad Amir की तारीफ कर रहे हैं।आपको बतादें की मोहम्मद आमिर भले ही पाकिस्तान की ओर से खेलते हैं। लेकिन उनके फैंस भारत में भी मौजूद हैं। आमिर का प्यार भारत और भारत के खिलाड़ियो के उपर काफी दिखा है।
Mohammad Amir का जवाब
उसके बाद शोएब मलिक के और भी सवालों का जवाब देते हुए आमिर ने सबको चौंका दिया। Mohammad Amir यहीं नहीं रूके। उसके बाद आमिर से 2 और सवाल पूछे गए। जिसका जवाब भी आमिर ने अच्छी तरीके से दिया। दो अन्य सवालों में उन्होंने जो जवाब दिए, उनसे पता चला कि वह किंग कोहली के कितने बड़े फैन है। जब शोएब मलिक ने अगले सवाल में उनसे पूछा कि आप मुंबई इंडियंस से खेलना चाहेंगे या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से तो आमिर ने जवाब देते हुए RCB का नाम लिया। जो कि आईपीएल में विराट की टीम है। इसके साथ ही आमिर और शाहीन से जब पूछा गया कि विराट और बाबर में से किसकी कवर ड्राइव बेस्ट है तो यहां शाहीन ने तो बाबर का नाम लिया लेकिन मोहम्मद आमिर ने यहां भी विराट कोहली को बाबर आजम से बेहतर बताया।
टी20 लीग खेलते हैं Mohammad Amir
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Mohammad Amir इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे वक्त से दूर चल रहे हैं। आमिर अब सिर्फ टी20 फ्रेंचाइजी लीग में ही खेलते नजर आते हैं। पाकिस्तान टीम में वापसी को लेकर भी वह नाउम्मीद हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अब उन्हें खुद का इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। आमिर कई मौकों पर पाकिस्तान के वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स की आलोचना करते रहे हैं।