Andre Russell: एक बार फिर आया Andre Russell का तूफान, महज 12 गेंदों में खत्म कर दिया मैच

0
Andre Russell: एक बार फिर आया Andre Russell का तूफान, महज 12 गेंदों में खत्म कर दिया मैच

Andre Russell: एक बार फिर आया Andre Russell का तूफान, महज 12 गेंदों में खत्म कर दिया मैच: बांग्लादेश की घरेलू टी 20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है। इस लीग में तमाम दिग्गज और स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। मंगलवार रात बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आंद्रे रसेल का तूफान आया। रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अपनी टीम कोमिला विक्टोरियंस को हारा हुआ मैच जीता दिया। आइए जानते है कैसे किया रसेल ने ये चमत्कार।

Read More- Manoj Tiwari: मनोज तिवारी का एक और बयान आया सामने, कहा- ‘ड्रेसिंग रूम में गंभीर साथ हो गई थी लड़ाई’

Andre Russell ने बनाया मैच को आसान

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार रात कोमिला विक्टोरियंस और रंगपुर राइडर्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में रंगपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। इसके जवाब में कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने एक समय 15ओवर में 103 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि रंगपुर की टीम आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन जब तक क्रीज में Andre Russell मौजूद हो तब तक असंभव कार्य भी संभव हो सकता है। ऐसा ही हुआ कल के मैच में जब सबको लग रहा था की ये मैच कोमिला विक्टोरियंस की टीम हार जाएगी तो रसेल ने एक बार फिर कठिन लग रहा काम को आसान बना दिया।

Read More- ICC Test Ranking 2024: एक बार फिर ICC की रैंकिंग में छाया भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, जानिए कौन है किस नंबर पर ?

Andre Russell का तूफान-

कोमिला विक्टोरियंस का 103 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद Andre Russell ने सिर्फ 12 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान रसेल के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले। रसेल ने मोईन अली के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में अली का योगदान 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन का ही रहा। बल्ले से सिर्फ 12 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाने के अलावा Andre Russell ने इस मैच में गेंदबाजी से भी कमाल किया। रसेल ने 2.5 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। रसेल के इस ऑलराउंड प्रदर्शन को देख कर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला था Andre Russell का बल्ला:

Andre Russell इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस लीग से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में भी रसेल ने बल्ले से तूफ़ान मचा ला दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रसेल ने महज 29 गेंदों में 71 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *