PSL 2024 Live: मोहम्मद अली के सामने फीके नजर आए शाह ब्रदर्स,मुल्तान में बजा अली का डंका

0
PSL 2024 Live: मोहम्मद अली के सामने फीके नजर आए शाह ब्रदर्स,मुल्तान में बजा अली का डंका

PSL 2024 Live: मोहम्मद अली के सामने फीके नजर आए शाह ब्रदर्स,मुल्तान में बजा अली का डंका: पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का खुमार छाया है। इसी मैच के दौरान एक गेंदबाज खूब छा गया है। उसका नाम है मोहम्मद अली। 20 फरवरी की शाम खेले मुकाबले में इस गेंदबाज ने गेंद से काफी कहर मचाया। इस मैच में मोहम्मद अली मुल्तान के सुल्तान बनकर उभरे हैं। इनको मुल्तान के सुल्तान इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मैच पाकिस्तान के मुल्तान शहर में हुआ था। और सुल्तान इसलिए क्योंकि इस मैच में वो प्लेयर ऑफ द मैच बनकर सामने आए थे। गौर करने की बात ये है कि जिस टीम के लिए मोहम्मद अली ने करिश्माई प्रदर्शन PSL की पिच पर किया। उसका नाम भी मुल्तान सुल्तान है। 31 साल के मोहम्मद अली ने मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाईटेड की कमर तोड़ दी। इस्लामाबाद यूनाईटेड वही टीम है जिसमे शाह ब्रदर्स खेलते हैं। लेकिन नसीम शाह और उबैद शाह मिलकर भी मोहम्मद अली का कुछ नहीं बिगाड़ पाए।

Read More- Dhruv Jurel: टेस्ट डेब्यू करने के बाद भी जुरैल के मन में है ये ख्वाहिश, रांची में होगी खिलाड़ी की ख्वाहिश पूरी ?

PSL 2024 Live: मोहम्मद अली का छाया जादू

PSL 2024 Live:इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 144 रन से ज्यादा नहीं बना सके। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मीडियम पेसर गेंदबाज मोहम्मद अली ने उन्हें ज्यादा कुछ करने नहीं दिया। मुल्तान सुल्तांस की ओर से उन्होंने ऐसी तगड़ी गेंदबाजी की, कि उनके सामने इस्लामाबाद की टीम 4 ओवर में 20 रन भी नहीं बना सकी। उल्टा जब मोहम्मद अली के ऊपर जब अटैकिंग क्रिकेट खेली तो विकेट्स गवाने पड़े। मोहम्मद अली ने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

Read More- Virat Kohli: दूसरी बार पीता बनने के बाद विराट हैं वापसी करने को तैयार, अब गेंदबाजों की खैर नहीं

PSL 2024 Live: बेअसर नजर आए शाह ब्रदर्स

PSL 2024 Live: मुल्तान सुल्तांस के सामने अब 145 रन के टारगेट था। मुल्तान में खेलते हुए सुल्तांस के लिए ये टारगेट ज्यादा मुश्किल नहीं था। ऊपर से उनका रिकॉर्ड भी इस मैदान पर काफी शानदार रहा है। दोनों का फायदा उठाते हुए उन्होंने रनचेज शुरू कर दिया। इस कोशिश को बेअसर करने के लिए शाह ब्रदर्स ने जोर जरूर लगाया। पर वो नाकाम रहे। नतीजा ये था कि मुल्तान सुल्तांस 1 बॉल बाकि रहते मैच को 5 विकेट से अपने नाम में कर लिया। मुल्तान सुल्तांस की इस जीत में गेंद से अगर मोहम्मद अली हीरो बनकर सामने आए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं बल्ले से रिजवान के 43 रन और रीजा हेंडरिक्स के 58 रन का भी बड़ा योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *