Brendon McCullum: लगातार 2 हार के बाद अकड़े इंग्लैंड के कोच मैकुलम, अगले मैच के लिए टीम इंडिया को दे दी धमकी
Brendon McCullum: लगातार 2 हार के बाद अकड़े इंग्लैंड के कोच मैकुलम, अगले मैच के लिए टीम इंडिया को दे दी धमकी :भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। जिसमे से 3 मैच हो व्हुके हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीतकर इस सीरीज का शानदार आगाज किया था। तब ऐसा लगा की इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में अच्छी टक्कर देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगले दो मैच भारत जीत कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाली। भारत के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद भी बाजबॉल को सही ठहरा रहा है।
Brendon McCullum: कोच का आया बयान
Brendon McCullum :इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार निश्चित रूप से आहत करने वाली है। वो पांच मैचों की सीरीज के बाकी बचे मैचों में आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करने के अपने ‘बैजबॉल’ रवैए पर कायम रहेंगे। हैदराबाद में पहला टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद लगातार दो मैच हार चुकी इंग्लैंड टीम अपना रवैया नहीं बदलेगा। इंग्लैंड का बैजबॉल रवैया उस पर तब भारी पड़ा जब भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उसे 434 रन से करारी हरा दी। ये 1934 के बाद रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। मैकुलम ने कहा कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की रणनीति पर कायम रहने पर उन्हें किसी तरह का खेद नहीं है।
Brendon McCullum: बीबीसी स्पोर्ट्स पे कोच ने कहा
Brendon McCullum :इंग्लैंड के कोच ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हम पासा पलटेंगे और भारत को फिर से दबाव में लाने की हर संभव कोशिश करेंगे। लोग अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे। हमें कुछ अवसरों पर असफलताओं से भी रूबरू होना पड़ेगा। ’’
Brendon McCullum :पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल-
Brendon McCullum :इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने मैक्कुलम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। माइकल वॉन ने ‘टेलीग्राफ.सीओ.यूके’ पर अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की सबसे खराब हार थी। इसने उनकी रणनीति को उजागर किया। वो हर मौके पर आक्रामक नहीं हो सकते। उन्हें अपने लम्हों को चुनना होगा। ’’ आपको बतादें की इंग्लैंड की करारी हार के बाद से इंग्लिश मीडिया भी कप्तान स्टोक्स और कोच मैक्कुलम की रणनीतियों पर सवाल उठा रही है।