Nasser Hussain 2024: बेन डकेट के इस बयान पर नासिर हुसैन ने किया पलटवार, कहा- ‘उसने तुमसे कुछ नहीं सीखा’

0
Nasser Hussain 2024: बेन डकेट के इस बयान पर नासिर हुसैन ने किया पलटवार, कहा- 'उसने तुमसे कुछ नहीं सीखा'

Nasser Hussain 2024: बेन डकेट के इस बयान पर नासिर हुसैन ने किया पलटवार, कहा- ‘उसने तुमसे कुछ नहीं सीखा’ :यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में 214* रनों की पारी खेल खूब सुर्खियां बटोरीं है। जायसवाल तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 12 छक्के लगाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड के ओपनिंग बैटर बेन डकेट ने कहा था कि जायसवाल की इस पारी का क्रेडिट इंग्लैंड को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने ‘बैजबॉल’ के चलते इस तरह की बैटिंग की। इस बात पर अब पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने डकेट को इस बेतुकी बात का करारा जवाब दिया।

Read More- Ravindra Jadeja 3rd Test- टीम के लिए इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी जडेजा है ‘अंडररेटेड’ ऑलराउंडर? आइए जानते है क्या है सच्चाई…

Nasser Hussain :हुसैन का जवाब-

Nasser Hussain :डकेट ने जायसवाल की पारी पर बोलते हुए कहा था, “जब आप विरोधी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह से खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि हमें इसका कुछ क्रेडिट मिलना चाहिए कि वो बाकी लोगों के टेस्ट क्रिकेट खेलने के मुकाबले में अलग तरह से खेल रहे हैं। ” नासिर हुसैन ने बेन डकेट को इस बात का जवाब देते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर कहा की “उसने तुमसे नहीं सीखा, उसने अपनी परवरिश, जीवन की मुश्किलों से सीखा है, अगर कुछ भी हो आप उसे देखो और उससे सीखो। मुझे उम्मीद है कि कुछ आत्मनिरीक्षण चल रहा है। “

Read More- Wanindu Hasaranga: अफगानिस्तान के खिलाफ हसारंगा ने जड़ा शतक, क्या IPL सीजन 17 में दिखा पाएंगे ये कमाल ?

Nasser Hussain :शानदार फॉर्म में हैं जायसवाल-

Nasser Hussain: आपको बता दें कि भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 3 ही टेस्ट खेले है। उसम उन्होंने 2 बार उन्होंने दोहरा शताक लगाया है। राजकोट से पहले विशाखाटनम में खेले गए टेस्ट में भारत की पहली पारी में बैटिंग करते हुए जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद राजकोट टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए जायसवाल ने 214* रन बनाए थे। इस सीरीज में जायसवाल अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *