Michael Vaughan 2024 :अपनी ही टीम पर जमकर बरसे पूर्व कप्तान माइकल वॉन, कहा-‘सीरीज हारना तय है’
Michael Vaughan 2024 :अपनी ही टीम पर जमकर बरसे पूर्व कप्तान माइकल वॉन, कहा-‘सीरीज हारना तय है’ :भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम निशाने पर आ गई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज किसी भी हाल में नहीं जीतने वाली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। वॉन का मानना है कि भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में अगला वीरेंद्र सहवाग मिल गया है।
Michael Vaughan :अपनी ही टीम पर बरसे वॉन-
Michael Vaughan :राजकोट टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इंग्लैंड टीम और खिलाड़ियों पर जमकर बरसे हैं। माइकल वॉन ने कहा, ”इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड में सीरीज नहीं जीत पाई। घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज खेलते हुए इंग्लैंड को जीत नहीं मिली। इसी तरह से खेलते रहे तो इंग्लैंड का भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हारना तय है। एक टीम के तौर पर आपको जीत से जज किया जाता है। जीत के अलावा किसी भी टीम के जज होने का कोई और तरीका नहीं है। ”
Read More- IPL-17 Update: ऑल टाइम बेस्ट में शामिल नहीं है रोहित का नाम! पूर्व दिग्गजों ने चुनी थी ये टीम
Michael Vaughan :बैजबॉल ट्रिक आई निशाने में-
Michael Vaughan :इंग्लैंड के निशाने पर आने की सबसे बड़ी वजह बैजबॉल ट्रिक है। राजकोट टेस्ट में पलड़ा भारी होने के बावजूद इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।पहली पारी में भारत के 445 रन के जवाब में बेन डकेट ने 151 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दिला दी थी। लेकिन पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 319 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत को मैच में वापसी करने का एक शानदार मौका मिल गया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 556 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लेकिन इंग्लैंड की टीम महज 122 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच को 434 रन जैसे बड़े मार्जिन से गंवा दिया।
Michael Vaughan :इंग्लैंड टीम की परफॉरमेंस-
Michael Vaughan :इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार तरीके से शुरुवात किया था। इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी। हालांकि इसके बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में जोरदार वापसी की। भारत अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो चुका है। पहला मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए लगतार 2 टेस्ट मैच जीत गए। इस सीरीज का चौथा मैच अब 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है। देखना ये होगा की क्या इस चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम जीत कर भारत के साथ सीरीज 2-2 में बराबरी कर पाएगी या नहीं।