Rohit Sharma insta story 2024- राजकोट टेस्ट में युवाओं का प्रदर्शन देख रोहित ने डाली इंस्टा स्टोरी, लिखा, ‘आज कल के बच्चे..’

0
Rohit Sharma insta story- राजकोट टेस्ट में युवाओं का प्रदर्शन देख रोहित ने डाली इंस्टा स्टोरी, लिखा, 'आज कल के बच्चे..'

Rohit Sharma insta story- राजकोट टेस्ट में युवाओं का प्रदर्शन देख रोहित ने डाली इंस्टा स्टोरी, लिखा, ‘आज कल के बच्चे..’ :भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैच की सीरीज होनी है। जिसमे से 3 टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं।इन तीन मैचों में से 2 मैच जीत कर भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। राजकोट टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी में भारतीय टेस्ट टीम की युवा तिकड़ी नजर आई है। रोहित ने अपनी स्टोरी में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के फोटो शेयर किए हैं। उन्होंने इन फोटो के जरिए इन युवा खिलाड़ियों की काबिलियत को सराहा है। रोहित ने इन फोटोज को बेहतरीन कैप्शन भी दिया है।

Read More- IPL-17 Update: ऑल टाइम बेस्ट में शामिल नहीं है रोहित का नाम! पूर्व दिग्गजों ने चुनी थी ये टीम

Rohit Sharma insta story :रोहित की इंस्टाग्राम की स्टोरी-

Rohit Sharma insta story :रोहित ने इन तिकड़ी की फोटोज पर ‘ये आजकल के बच्चे’ कैप्शन दिया है।’ इसके साथ उन्होंने तालियां बजाती हुई इमोजी भी लगाई है। रोहित की स्टोरी देख कर साफ जाहिर है कि रोहित की यह इंस्टा स्टोरी यशस्वी, सरफराज और ध्रुव के दमदार प्रदर्शन की सराहना और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आई है।

Read More- Rohit Sharma IPL-17: मुंबई इंडियंस और रोहित के बिच और बढ़ रहा है मतभेद, IPL-17 हो सकता है रोहित का मुंबई के लिए आखिरी सीजन

Rohit Sharma insta story :इस टेस्ट में तीनों का प्रदर्शन-

Rohit Sharma insta story :राजकोट टेस्ट में भारत की इस युवा तिकड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रविवार को खत्म हुए टेस्ट में इन तीनों ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया है। यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया। वहीं सरफराज ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली। इनके आलावा, युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भी इस मुकाबले की पहली पारी में 47 रन की पारी खेली और विकेटकीपिंग में भी दमदार प्रदर्शन किया। बेन डुकैत का रन आउट ध्रुव की बदौलत संभव हुआ।

Rohit Sharma insta story :इन दोनों ने किया डेब्यू-

Rohit Sharma insta story :सरफराज और ध्रुव जुरेल के लिए ये तीसरा टेस्ट मैच डेब्यू मुकाबला था। अपने पहले ही मुकाबले में इन दोनों युवाओं ने दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया। इन दोनों के आलावा बात करें यशस्वी की तो यशस्वी ने भी अब तक केवल 7 ही टेस्ट खेले हैं। पिछले साल ही उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। इतने कम समय में ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। यशस्वी ने 7 ही मुकाबले में 2 दोहरा शतक जड़ दिया। सरफराज खान ने इस टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। दोनों पारियो में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। इसके आलावा ध्रुव जुरैल ने अपनी विकेट कीपिंग स्किल से और पहली पारी में की बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। युवा खिलाड़ियो का ये प्रदर्शन देख कर ये लग रहा है की भारत का क्रिकेट का भविष्य सही हाथों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *