WTC Points Table 2024- न्यूजीलैंड की जीत से भारत को उठाना पड़ा नुकसान, जानिए पॉइंट्स टेबल में कहाँ है भारत ?
WTC Points Table 2024- न्यूजीलैंड की जीत से भारत को उठाना पड़ा नुकसान, जानिए पॉइंट्स टेबल में कहाँ है भारत ? ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर थी। लेकिन अब साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराने के बाद उसने अपनी लीड और बढ़ा ली है। इससे भारतीय टीम पर बुरा असर पड़ेगा। अगर टीम इंडिया राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हरा भी देती है तो भी वो नंबर एक की कुर्सी पर बैठ नहीं हो पाएगी। हालांकि इतना जरूर है कि ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर भारतीय टीम नंबर 2 पर जरूर पहुंच जाएगी।
WTC Points Table 2024 :न्यूजीलैंड की जीत से भारत का नुकसान-
WTC Points Table 2024 :WTC प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो इस समय न्यूजीलैंड नंबर एक पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड ने टॉप की पोजिशन हासिल की थी और उसका जीत प्रतिशत 66.66 का था। जो अब दूसरे टेस्ट में जीत के बाद पूरा 75 हो गया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। जिसका पीसीटी 55.00 का है। भारतीय टीम की बात की जाए तो वो इस वक्त तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया का पीसीटी 52.77 का है।
Read More- Ravichandran Ashwin Update: तीसरे टेस्ट में रचा अश्विन ने इतिहास, इस दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे
WTC Points Table 2024 :नंबर 1 पर नहीं आ पाएगी भारत-
WTC Points Table 2024 :भारतीय टीम अगर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हरा देती है तो उसे फायदा होगा और टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। लेकिन नंबर वन फिर भी नहीं हो पाएगी। अभी तक भारत ने 6 टेस्ट खेले हैं और इसमें तीन में जीत और दो में उसे हार मिली है। टीम के पास 38 पॉइंट हैं। अगला मैच जीतने के बाद उसके जीते हुए मैचों की संख्या 4 हो जाएगी और पीसीटी 59.5 तक जा पहुंचेगा। इसका साफ़ मतलब है कि न्यूजीलैंड से पीछे और ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पीसीटी हो जाएगा। आपको बतादें कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंकों नहीं। बल्कि पीसीटी यानी जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग तय होती है।
WTC Points Table 2024 :दूर-दूर तक नहीं है पाकिस्तान-
WTC Points Table 2024 :न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद चौथे स्थान पर बांग्लादेश की टीम है। जिसके पास 50 पीसीटी हैं। इसमें पाकिस्तान की टीम का हाल काफी बुरा है। टीम ने अभी तक जो 5 टेस्ट खेले हैं। उसमें से दो में जीत और तीन में उसे हार मिली है। इससे उसका पीसीटी 36.66 का है। वेस्टइंडीज अब नंबर 6 पर आ गई है, उसका पीसीटी 33.33 का है। आने वाले दिनों में जहां टीम इंडिया इंग्लैंड से बचे हुए दो और टेस्ट खेलेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में काफी बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।