Ranji Trophy: महज 4 इनिंग में 3 शतक ठोक कर भारतीय टीम के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी, क्या कल के मैच में करेगा डेब्यू ?

0
Ranji Trophy: महज 4 इनिंग में 3 शतक ठोक कर भारतीय टीम के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी, क्या कल के मैच में करेगा डेब्यू ?

Ranji Trophy: महज 4 इनिंग में 3 शतक ठोक कर भारतीय टीम के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी, क्या कल के मैच में करेगा डेब्यू ? भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। जिसमे से 2 मैच खत्म हो चुके हैं। दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी में ला दी है। तीसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार यानी 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। पहले मैच से लेकर अब तक भारतीय टीम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं तो कुछ को आराम दिया गया है। पहले टेस्ट से लेकर अब तक टीम के कई खिलाड़ी इधर से उधर हुए हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, जो पहले टेस्ट में खेले थे। अब वो इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस बीच भारतीय टीम में तूफानी खिलाड़ी जुड़ गया है, जिसने पिछले 4 मैचों में 3 शतक जड़ दिए हैं।

Read More- Will Jacks: इंग्लिश बल्लेबाज Will Jacks का टी20 लीग में शानदार फॉर्म जारी, डिविलियर्स ने इस बल्लेबाज को लेकर ये क्या कह दिया?

Ranji Trophy :कौन है वो बल्लेबाज-

Ranji Trophy :ये बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल हैं। पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी में अपना शानदार खेल जारी रखा है। पडिक्कल ने हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनको BCCI ने इनाम दिया है। उनको अचानक भारत-इंग्लैंड के बिच चल रही सीरीज में भारत की टीम में शामिल कर लिया है। देवदत्त पडिक्कल के नाम का ऐलान तो पहले ही कर दिया गया था। लेकिन वे पहुंच नहीं पाए थे। लेकिन अब मुकाबले से ठीक एक दिन पहले वे अपनी टीम से जुड़ गए हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

Read More- ICC Ranking 2024: अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बने नंबर 1 ऑलराउंडर, इस खिलाड़ी को हटाकर हासिल की ये जगह

Ranji Trophy में पडिक्कल का प्रदर्शन-

Ranji Trophy में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए पडिक्कल ने तामीलनाडु के खिलाफ पहली पारी में शानदार 151 रन्स, और दूसरी पारी में 36 की पारी खेली। इससे पहले जब इंग्लैंड लायंस और भारत की ए टीम के बीच मैच हुआ तो उसमें उन्होंने पहली पारी में 65 और दूसरी में 21 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने इसी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 105 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं Ranji Trophy में गोआ के खिलाफ भी उन्होंने 103 रन बनाए थे। इस तरह से देखें तो पिछले चार में से तीन में वे शतक लगा चुके हैं और एक अर्धशतक उनके नाम है। ये सभी प्रथम श्रेणी मैचों में शामिल किए जाते हैं।

Ranji Trophy :टी20 में कर चुके है डेब्यू-

Ranji Trophy :भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके देवदत्त पडिक्कल को अब तीसरे मुकाबले में टेस्ट डेब्यू का भी मौका मिलेगा या नहीं, ये कहना अभी मुश्किल है। लेकिन वो जिस तरह के फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं उससे उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना कोई नुकसान की बात तो नहीं होगी। इस बीच पहले ही टीम के साथ जुड़े सरफराज खान भी अपने डेब्यू करने का इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों में से एक का तो डेब्यू कल हो जाएगा। ये बात तो तय है। लेकिन वो होगा कौन ? ये तो कप्तान और कोच जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *