Akash Chopra- ईशान के बर्ताव पर भड़के आकाश चोपड़ा, दे दी इन 2 खिलाड़ियों से सिख लेने की सलाह
Akash Chopra- ईशान के बर्ताव पर भड़के आकाश चोपड़ा, दे दी इन खिलाड़ियों से सिख लेने की सलाह :भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले लंबे समय से भारत की टीम से दूर चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ईशान अभी तक टीम में वापस नहीं लौटे हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान इस समय घरेलू क्रिकेट में भी अपनी टीम झारखंड के लिए नहीं खेल रहे हैं। ईशान के अलावा भी कई क्रिकेटर ऎसे हैं जो इस समय मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू टीम लिए नहीं खेल रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा जमकर बरसे हैं। उन्होंने इन खिलाड़ी को भारतीय टीम में ना चुनने की सलाह तक बीसीसीआई को दे डाली।
Akash Chopra :युवाओं को फटकार-
Akash Chopra :अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए Akash Chopra ने उन युवा क्रिकेटरों को फटकार लगाई जो रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। Akash Chopra ने कहा कि मैं सुन रहा हूं कि बहुत सारे युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं। वे इसलिए भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनका नाम आईपीएल में पहले से आ चुका है। ऐसे खिलाड़ियों ने ये सोचना शुरू कर दिया है कि अगर वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा। ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।
Akash Chopra :रहाणे-पुजारा से सीखें युवा-
Akash Chopra ने युवा खिलाड़ियों को अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ियों से सीख लेने को कहा है आकाश ने कहा कि अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला जा रहा है और आप फिट हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है तो जाकर वहां खेले। अगर आपको लगता है कि बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले टीम में वापस लौट आएंगे तो एक कड़ा संदेश भेजने की जरूरत है। ऐसे खिलाड़ियों के नाम पर तभी विचार किया जाएगा जब वो फर्स्ट क्लास खेलेंगे। पुजारा और रहाणे दोनों ने ही भारत के लिए कई सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अब इन दोनों को भारत की टीम से ड्राप कर दिया है तो फिर भी ये दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल कर अपने आपको साबित करना चाहते हैं।
Akash Chopra :इस जगह स्पॉट हुए थे ईशान-
Akash Chopra काफी समय से ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम से दूर है। उनसे जुडी कुछ दिन पहले एक अपडेट आई थी। उसमे बताया जा रहा था की ईशान किशन,हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या सब मिलकर आईपीएल के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे तीनो किरण मोरे की अकादमी में स्पॉट किये गए थे। भारत इंग्लैंड के बिच हुई टेस्ट सीरीज के बिच कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था की ईशान को अगर टीम में वापसी करनी है तो उनको पाले डोमेस्टिक में अच्छा करना होगा उसके बाद उनका चयन होगा।