Ravichandran Ashwin: सिर्फ 1 कदम दूर है अपने 500वे शिकार से,राजकोट में हासिल कर सकते है बड़ी उपलब्धि

0
Ravichandran Ashwin: सिर्फ 1 कदम दूर है अपने 500वे शिकार से,राजकोट में हासिल कर सकते है बड़ी उपलब्धि

Ravichandran Ashwin: सिर्फ 1 कदम दूर है अपने 500वे शिकार से,राजकोट में हासिल कर सकते है बड़ी उपलब्धि :भारत के बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। अश्विन 500 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 9 विकेट झटक चुके हैं। देखना रहेगा की उनका 500वां टेस्ट शिकार कौन होगा।

Read More- Indian Squad 2024:तीसरे टेस्ट में हो सकता है टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी की जगह शामिल होगा फौजी का बेटा

Ravichandran Ashwin करिश्मे से सिर्फ 1 कदम दूर हैं अश्विन-

97 टेस्ट मैचों में आर अश्विन ने अब तक 499 विकेट चटकाए हैं। अगर वो राजकोट में एक विकेट और ले लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन से पहले भारत की ओर से अनिल कुंबले ने टेस्ट में 500 विकेट लिए हैं। उनके के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल अभी तक 8 गेंदबाज ही 500 या इससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं। अश्विन एक विकेट लेकर नौवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

Read More- Ind Vs Eng 3rd Test Update- अय्यर और विराट के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ सीरीज से बाहर, फील्डिंग करते हुए लगी थी चोट

Ravichandran Ashwin कौन होगा 500वां शिकार-

Ravichandran Ashwin :37 वर्षीय आर अश्विन ने 9 मैचों में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। वहीं 100 विकेट तक पहुंचने के लिए उन्होंने 18 टेस्ट मैचों का सहारा लेना पड़ा। 29 टेस्ट मैचों में अश्विन ने 150 विकेट पूरे किए वहीं 37 टेस्ट में 200 विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने 45 मैचों में अपना 250वां टेस्ट शिकार किया। वहीं 300 विकेट के लिए उन्हें 54 टेस्ट खेलने पड़े। अश्विन ने 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लिए। जबकि 77 मैचों में उन्होंने 400 विकेट पूरे किए। और उन्होंने अपने 89वें टेस्ट में 450 विकेट हासिल किए हैं। देखना ये दिलचस्प रहेगा की अश्विन का 500वां शिकार कौन रहेगा।

Ravichandran Ashwin: जल्द बना सकते हैं ये रिकॉर्ड-

Ravichandran Ashwin: अगर 500 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो मुथैया मुरलीधरन के बाद 100 से कम टेस्ट मैच खेलकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। मुरलीधरन ने अपने 500 विकेट 87 टेस्ट मैचों में पूरे किए थे। अश्विन सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 350, 400 और 450 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा की तीसरे टेस्ट में अश्विन को कितने देर में अपना 500वां शिकार मिलता है। क्या वो शुरुवाती ओवर में ही अपना 500वां शिकार खोजेंगे या थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *