Aus Vs Wi 1st T-20- पहले T-20 में दिखा दोनों टीमों की बल्लेबाजी में दम, ऑस्ट्रेलिया टीम ने मारी बाजी
Aus Vs Wi 1st T-20- पहले T-20 में दिखा दोनों टीमों की बल्लेबाजी में दम, ऑस्ट्रेलिया टीम ने मारी बाजी :ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बिच 3 मैचों की T-20 सीरीज होने वाली है। इसमें से पहला मैच आज यानि 9 फरवरी को खेला गया । जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रन्स से मात दे दी। होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 214 रन का लक्ष दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा तूफानी 70 रन बनाए। उन्होंने 36 बॉल की पारी में 12 चौके और एक चक्का लगाया इनके आलावा जोश इंग्लिस ने 25 बॉल पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 39 रन की पारी खेली।
Aus Vs Wi 1st T-20 :ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग –
Aus Vs Wi 1st T-20 :टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात काफी बेहतरीन रही। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और जोश इंग्लिस ने एक अच्छी पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जोस इंग्लिश के रूप में 93 रन पर गिरा। जिसमे जोश इंग्लिश 39 रन्स की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद वार्नर ही एक छोर से आक्रामक रूप अपना लिए थे। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते जा रहे थे। डेविड वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों में 70 रन्स की आतिशी पारी खेली। वार्नर के आउट होने के बाद टीम डेविड ने मोर्चा संभाला और फिनिशिंग में उन्होंने 17 गेंदों में 37 रन्स की बहुमूल्य पारी खेली। वार्नर,टीम डेविड और इंग्लिस की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 213 रन बना दिए।
Aus Vs Wi 1st T-20 :आंद्रे रसेल की गेंदबाजी-
Aus Vs Wi 1st T-20 :आंद्रे रसेल एक शानदार all rounder हैं। उन्होंने ये बात को कई बार साबित भी किया है। बतादें की आज के मैच में भी उनोने गेंदबाजी से अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट्स झटके। उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज़यादा विकेट्स झटके आज के मैच में। लेकिन जब दूसरी इनिंग में रसेल बल्लेबाजी करने आये तो सिर्फ 1 रन बना कर एडम ज़म्पा के शिकार बन गए।
Aus Vs Wi 1st T-20 :वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी-
Aus Vs Wi 1st T-20 :214 रन्स का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुवात भी बेहतरीन थी। दोनों ही ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को चार्ज में लिया। और एक एक बॉलर की पिटाई की। लेकिन एडम ज़म्पा ने Johnson Charles को 42 रन के निजी स्कोर पर आउट कर के अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज की और से सबसे ज्यादा Brandon King ने 37 गेंदों में 53 रन बनाये उनके अलावा Johnson Charles ने 42 रन की पारी खेली। हालांकि Jason Holder ने 15 गेंदों में 34 रन की पारी ज़रूर खेली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। और ऑस्ट्रेलिया ने तब तक बाजी मार ली थी। वेस्ट इंडीज का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही था।