Gautam Gambhir-आखिर क्यों गौतम गंभीर ने मांगी थी मैकुलम से पूरी टीम के सामने माफी, जानिए ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच

0
Gautam Gambhir-आखिर क्यों गौतम गंभीर ने मांगी थी मैकुलम से पूरी टीम के सामने माफी, जानिए ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच

Gautam Gambhir-आखिर क्यों गौतम गंभीर ने मांगी थी मैकुलम से पूरी टीम के सामने माफी, जानिए ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच :एक समय में भारत के लिए ओपनिंग और 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुन कर आप दंग रह जाएंगे। आईपीएल और इंटरनेशनल मैच में काफी आक्रामक रूप दिखाने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। गौतम गंभीर अक्सर मैदान में और मैदान के बाहर से अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। इंटरनेशनल मैचेस में उनका पाकिस्तान के खिलाफ aggression देखने को मिलता था। और आईपीएल में वो दो बार विराट कोहली के साथ झगडे की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे।

Read More- U-19 worldcup 2024- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफइनल में हारने के बाद फुट-फुट कर रोये पाकिस्तानी खिलाड़ी, फाइनल से रह गए एक कदम दूर

Gautam Gambhir ने किया खुलासा-

Gautam Gambhir :सभी ने आज तक गौतम गंभीर का आक्रामक रूप देखा है। लेकिन आपको जो खबर पता चलेगी वो आपको हैरान कर देगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दो बार चैंपियन बनी है। उसमे गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जीता था। 2012 में चैंपियन बनने वाली टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रैंडन मैकुलम भी थे। गंभीर ने मैकुलम के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2012 के दौरान उन्होंने पूरी टीम के सामने कोलकाता के पूर्व ओपनर ब्रैंडन मैकुलम से माफी मांगी थी। ये बात काफी हैरान कर देने वाली है।

Read More- james anderson :वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ इतने विकेट्स दूर है ये घातक गेंदबाज, तीसरे टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास

Gautam Gambhir ने क्यों मांगी थी माफ़ी-

Gautam Gambhir :दरसल आईपीएल 2012 के फाइनल से पहले केकेआर के गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी चोट से जूझ रहे थे। इस वजह से गौतम गंभीर ने मैच से पहले ब्रैंडन मैकुलम से माफ़ी मांगी क्युकी ब्रैंडन मैकुलम उस सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म में थे और गंभीर को मजबूरन ब्रैंडन मैकुलम की जगह विदेशी पेसर ब्रेट ली को खेलाना पड़ा। इस वजह से गंभीर ने पूरी टीम के सामने ब्रैंडन मैकुलम से माफ़ी मांगी। गंभीर ने कहा की अगर में माफ़ी नहीं मांगता तो ये बात का रिग्रेट मेरे दिल में ज़िन्दगी भर रहता।

Gautam Gambhir ने क्या कहा था-

Gautam Gambhir IPL 2012 फाइनल के ठीक पहले मैकुलम से उन्होंने माफ़ी मांगी मांगते हुए कहा की, ‘मुझे वास्तव में खेद है कि मुझे आपको बाहर रखना पड़ेगा। इसका कारण आपका प्रदर्शन नहीं है, इसका कारण हमारा संयोजन है। कोई भी ऐसा नहीं करना चाहता था।लेकिन मुझमें पूरी टीम के सामने उनसे माफी मांगने का साहस था। माफी मांगने में कुछ भी गलत नहीं है।” कभी-कभी यह अजीब होता है लेकिन इसी तरह आप एक कप्तान के रूप में विकसित होते हैं।” कोलकाता ने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया था। संयोग से मैकुलम की जगह लेने वाले खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला ही थे, जिन्होंने टीम को जीत दिलाई।गंभीर का ये बयान पर लोगों का अच्छा रिएक्शन आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *