james anderson :वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ इतने विकेट्स दूर है ये घातक गेंदबाज, तीसरे टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास
james anderson :वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ इतने विकेट्स दूर है ये घातक गेंदबाज, तीसरे टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास :भारत-इंग्लैंड के बिच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। जिसमे से 2 मैच हो चुके है। इनमे से दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत कर सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया है। अब तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट में अगर इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज james anderson को इस मैच में भी मौका मिलता है तो वो एक नया कीर्तिमान रच देंगे। बतादें की एंडरसन ने दूसरे मैच के दोनों पारियों में कुल 5 विकेट्स लिए थे। लेकिन फिर भी उनकी टीम जीत नहीं सकी। अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को होगा।
james anderson :ये रिकॉर्ड बना सकते हैं एंडरसन-
james anderson टेस्ट मैच में एक घातक गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2003 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। और अभी तक वो इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी फिटनेस देख कर लोग आश्चर्य हो जाते हैं। आपको बतादे अगर james anderson तीसरा टेस्ट खेलते हैं और भारत के खिलाफ 5 विकेट्स हासिल करते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट्स लेने वाले दुनिया के पहले फास्ट बॉलर बन जाएंगे। इसके आलावा ऑलओवर टेस्ट में 700 विकेट्स लेने वाले तीसरे खिलाडी बन जाएंगे। बतादें की अभी तक सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने ही ऐसा कारनामा कर के दिखाया है। जो की दोनों ही स्पिनर हैं। इंडिया के खिलाफ 5 विकेट्स लेते ही james anderson 700 विकेट्स लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे।
james anderson :सिर्फ 5 विकेट्स दूर है एंडरसन-
james anderson ने अभी तक 184 टेस्ट मैचों में 695 विकेट लिए हैं। जिसमे की 32 बार 5 विकेट का हॉल शामिल है। एंडरसन फिलहाल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इनसे आगे फिलहाल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट्स और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 708 विकेट्स लिए हैं। अब एंडरसन के पास एक शानदार मौका है बाकि के 3 टेस्ट मैचेस में अपनी बेस्ट बोलिंग शो करने का। देखना ये होगा की क्या एंडरसन तीसरे ही टेस्ट में 5 विकेट्स लेकर ये कीर्तिमान रच पाते हैं। या थोड़ा समय लगेगा।
james anderson का सफर-
james anderson की गिनती दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में होती है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2003 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वो इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैचों में 269 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं 19 T20I मैचों में उनके नाम 18 विकेट शामिल हैं। एंडरसन अभी 41 साल के हो चुके हैं। लेकिन फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है।