Shreyas Iyer : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, खिलाड़ियों की इंजरी बनी टीम के लिए सरदर्द
Shreyas Iyer : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, खिलाड़ियों के इंजरी बनी टीम के लिए सरदर्द :भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। जिसमे से अब तक 2 टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं। इन दो मैच में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत कर सीरीज को बराबरी में कड़ी कर दी है। इन 2 टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही विराट कोहली 2 टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे ऐसा कहा गया था। और कोहली 2 मैचेस नहीं खेले थे। उम्मीद है की कोहली तीसरा टेस्ट मैच में भारत टीम का हिस्सा बन जायेंगे। भारत की टीम पहले से ही खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर काफी परेशानी में है। इसी बीच तीसरे टेस्ट से पहले भारत के एक और खिलाड़ी की इंजरी से जुडी खबर आई है।
Shreyas Iyer भारत है इंजरी से परेशान –
Shreyas Iyer :भारत-इंग्लैंड के बिच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में से 2 मैच हो गए है। इस सीरीज से ही भारत के लिए इंजरी काफी बड़ी मुसीबत बन गई है। पहले 2 मैचेस में विराट कोहली हिस्सा नहीं बनेंगे ये बात साफ़ थी। लेकिन उसके बाद पाले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज राहुल और शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से जुडी खबर आई थी की दोनों चोटिल हैं इस वजह से वो कुछ मैचों के लिए भारत के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। इसके बाद से ही भारत को तगड़ा झटका लगा 3 सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारत के पास सिर्फ रोहित-बुमराह ये दो ही अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे। लेकिन इसके बाद आज एक और बड़ी खबर आ रही है। भारत के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से भी जुडी एक अपडेट आई है। बताया जा रहा है की श्रेयस की पीठ में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की खबर आ रही है।
Shreyas Iyer :क्या तीसरा टेस्ट खेलेंगे श्रेयस-
Shreyas Iyer से जुडी ये खबर हर फैंस का दिल तोड़ देने वाली खबर है। भले ही श्रेयस इस टेस्ट में उतना शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन उनकी स्किल पर किसी को भी शक नहीं है। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए रोजकोट पहुंच चुकी है। तो वहीं श्रेयस अपनी किट लेकर मुंबई अपने घर निकल चुके हैं। बतादें की Shreyas Iyer मुंबई के बाद बैंगलोर NCA जायँगे। एक सूत्र ने यह बताया की ‘श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ को सूचित किया है कि 30 से ज्यादा गेंदें खेलने के बाद उनकी पीठ अकड़ जाती है और फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय उनकी कमर में दर्द महसूस होता है।’ बतादें की इससे पहले सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद से Shreyas Iyer को इस समस्या का पहली बार सामना करना पड़ा है। इसलिए उनको आराम करने की सलाह दी गई है और कुछ समय बाद वो एनसीए जाएंगे।
Shreyas Iyer :पिछले 4 इनिंग में अय्यर की बल्लेबाजी-
Shreyas Iyer जितना ODI औरT-20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते है उतना ही ख़राब प्रदर्शन Shreyas Iyer का पिछले कई इनिंग से जारी है। श्रेयस ने ODI और T-20 में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी किया है। लेकिन पिछली कुछ टेस्ट की पारियो में वो बिलकुल भी अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ Shreyas Iyer ने इस साल 2 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 2 टेस्ट की 4 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 104 रन ही निकलें हैं। जिसमे से उनका इस सीरीज में 35 रन उनका बेस्ट स्कोर है। उनकी जगह को लेकर टीम में दुबिधा बनी हुई थी। लेकिन वो मिडिल आर्डर में अनुभव लाते हैं इसलिए उनपर कप्तान रोहित ने उनके उपर भरोसा जताया। लेकिन अब शायद Shreyas Iyer की परिस्थिति देख कर लग रहा है की वो शायद तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।