England Team Update: इंग्लैंड का ये खिलाड़ी सीरीज छोड़ पहुंच गया ILT-20 खेलने, जानिए वापस कब होगा Squad में शामिल ?

0
England Team Update: इंग्लैंड का ये खिलाड़ी सीरीज छोड़ पहुंच गया ILT-20 खेलने, जानिए वापस कब होगा Squad में शामिल ?

England Team Update: इंग्लैंड का ये खिलाड़ी सीरीज छोड़ पहुंच गया ILT-20 खेलने, जानिए वापस कब होगा Squad में शामिल ? भारत-इंग्लैंड के बिच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खत्म होने के अगले दिन से ही इंग्लैंड टीम अबू धाबी चले गई। बतादें की तीसरे टेस्ट को काफी दिनों का समय था। इस वजह से इंग्लैंड की टीम रिलैक्स होने के लिए अबू धाबी निकल गई। इंग्लैंड टीम का कहना था की वो तीसरे टेस्ट के कुछ दिन पहले ही भारत लौट आएगी। लेकिन अभी इंग्लैंड के खेमे से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इंग्लैंड के एक खिलाड़ी यूएई में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट ILT-20 में शामिल होंगे।

Read More- Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2- बेहद रोमांचक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भिड़ेगा भारत से

England Team Update:कौन है ये खिलाड़ी-

England Team Update :भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। जिसमे से अभी तक 2 टेस्ट खत्म हुए हैं। फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टेस्ट मैचों में नतीजे आने के बाद फैंस की नजरें अब तीसरे टेस्ट मैच पर हैं। जो 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाला है। विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा टेस्ट 5 फरवरी को खत्म हुआ था। ऐसे में दोनों टीमें फिलहाल एक लंबे ब्रेक में हैं। इंग्लैंड की टीम इस ब्रेक का फायदा उठाकर भारत से बाहर ही चली गई।इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल एक बल्लेबाज मौके का फायदा उठाकर टी20 लीग खेलने चला गया है। उस इंग्लैंड के खिलाड़ी का नाम है डैन लॉरेंस। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डैन लॉरेंस यूएई में भी ब्रेक लेने के जगह क्रिकेट पर ही ध्यान दे रहे हैं। यही कारण है कि यूएई में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट ILT-20 की अपनी टीम डेजर्ट वाइपर्स के साथ जुड़ गए हैं।

Read More-Kane Williamson :जल्द ही एक बार फिर पिता बनेंगे केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में इस खिलाडी को मिल सकता है मौका

England Team Update:इतने मैच खेलेंगे लॉरेन्स-

England Team Update :रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने ब्रेक के दौरान लॉरेन्स को T-20 लीग में खेलने की पेर्मिशन दे दी। ऐसे में लॉरेन्स ILT-20 में वाइपर्स के लिए 2 मैच खेल सकते हैं। वाइपर्स के कोच टॉम मूडी ने भी लॉरेन्स के खेलने पर खुशी जताई है। लॉरेन्स शुक्रवार 9 फरवरी और रविवार 11 फरवरी को होने वाले मुकाबलों में हिस्सा लेंगे और फिर वापस इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल होने से पहले लॉरेन्स इसी T-20 लीग में खेल रहे थे लेकिन एक ही मैच के बाद उन्हें इंग्लैंड की ओर से खेलने की ओर से बुलावा आ गया।

England Team Update:नहीं मिला लॉरेन्स को मौका-

डैन लॉरेंस इंग्लैंड के एक बल्लेबाज हैं। दरसअल जब हैरी ब्रूक ने अपना नाम कुछ निजी कारण से भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट से वापस ले लिया था। तो उनकी जगह डैन लॉरेंस को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया। डैन लॉरेंस एक बल्लेबाज हैं। लेकिन उनको दोनों ही टेस्ट में मौका नहीं दिया गया। और तीसरे टेस्ट में भी उनको मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है। इसलिए डैन लॉरेंस ने ILT-20 में खेलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट ने उनको खेलने की इजाजत दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *