Ishan Kishan-ईशान किशन को लेकर आई एक बड़ी अपडेट, और जाने क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कटेगा ईशान का पत्ता?

0
Ishan Kishan-ईशान किशन को लेकर आई एक बड़ी अपडेट, और जाने क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान का पत्ता?

Ishan Kishan-ईशान किशन को लेकर आई एक बड़ी अपडेट, और जाने क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान का पत्ता? भारत के ओपनर Ishan Kishan की तलाश लंबे वक्त से हो रही थी। क्योंकि जब से उन्होंने टीम इंडिया का साथ छोड़ा है वो सामने नहीं आए हैं। अब ईशान को लेकर एक अपडेट आई है। आपको बतादें ईशान किशन आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं साथ ही हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ बड़ौदा में मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के वक्त टीम इंडिया के साथ एक बात काफी चर्चा में थी। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन अचानक दौरा छोड़कर लौट आए थे और उसके बाद से वो भारत की टीम से बाहर हैं। टीम इंडिया के मैनेजमेंट और ईशान किशन के बीच सबकुछ ठीक नज़र नहीं आ रहा है। और इस बीच कोच राहुल द्रविड़ ने भी ईशान किशन को लेकर कई बातें कही थीं। इन सब अटकलबाज़ी से इतर ईशान किशन को लेकर कई बातें सामने आई हैं।

Read More- Team India: Worldcup 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का आया रिटायरमेंट के बारे में बयान कहा, सुबह उठकर ट्वीट कर दूंगा जानकारी

Ishan Kishan -पांड्या ब्रदर्स के साथ हैं ईशान-

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, Ishan Kishan इस वक्त बड़ोदा में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ आईपीएल 2024 के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। आईपीएल का सीजन शुरू होने से पहले Ishan Kishan यहां पसीना बहा रहे हैं, हालांकि उन्होंने इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं सौंपी है। इन सबके बाद ईशान के उपर सवाल जरूर उठता है की क्या आईपीएल उनके लिए पहले है?ईशान ये बहाना कर के आईपीएल के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। क्या देश से पहले ईशान के लिए आईपीएल हो गया?

Read More- Yashasvi Jaiswal Test Ranking : ICC रैंकिंग में जयसवाल ने लगाई लंबी छलांग, जानिए अब किस नंबर पर हैं जयसवाल

Ishan Kishan -राहुल द्रविड़ का आया था बयान-

दरअसल, दूसरे टेस्ट के बाद जब राहुल द्रविड़ ने कहा था कि Ishan Kishan को टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। उसके बाद Ishan Kishan रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में नहीं दिखाई दिए थे। टीम के पूछने के बाद भी ईशान किशन खेल से दूर रहे। इस बीच द्रविड़ ने साफ किया कि Ishan Kishan पर ही वापसी निर्भर करती है। ऐसे में लगातार ईशान किशन के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे थे। क्रिकबज़ ने रिपोर्ट किया है कि बड़ौदा के किरण मोरे अकादमी में ईशान किशन और पंड्या ब्रदर्स के साथ मिलकर आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। ईशान किशन ने पिछले साल नवंबर के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वो वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे उसके बाद टीम में नहीं खेल पाए थे।

Ishan Kishan -कॉन्ट्रैक्ट से कटेगा ईशान का पत्ता?

Ishan Kishan बार-बार रणजी टीम में खेलने से मना कर रहे हैं। ऐसे में अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या बीसीसीआई उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाएगा या नहीं। क्योंकि ईशान लंबे वक्त से टीम से दूर हैं और साथ ही घरेलू क्रिकेट को इम्पोटैंस नहीं दे रहे हैं।अभी ईशान किशन टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सी-कैटेगरी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *