PSL-9 : शुरू होने से पहले ही बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, ऑनलाइन टिकट वाली वेबसाइट हुई हैक
PSL-9 : शुरू होने से पहले ही बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, ऑनलाइन टिकट वाली वेबसाइट हुई हैक पाकिस्तान सुपर लीग 17 फरवरी से 18 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस लीग के 9वें सीजन का आयोजन पाकिस्तान के 4 शहरों में होगा. सबसे ज्यादा 11 मुकाबले कराची में खेले जाएंगे, जिसमें एक फाइनल भी होगा। वहीं रावलपिंडी और लाहौर में 9-9 मैच होंगे। जबकि 5 मैच मुल्तान में खेले जाने हैं।पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के 9वें सीजन का आगाज 17 फरवरी से होने जा रहा है। लेकिन, उसके रोमांचक आगाज से पहले इस लीग के ऑनलाइन टिकटों की सेल पर फिलहाल ग्रहण लग गया है। दरअसल बात ये है की PSL-9 के ऑनलाइन टिकट वाली वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। पाकिस्तान सुपर लीग इस वक्त साइबर क्राइम की चपेट में है। जिससे बाहर निकलने की हर कोशिश जारी है और, यही वजह है कि टिकटों की सेल में भी अब देरी हो रही है। ये घटना उसी दौरान घटी है। जिस वक्त PCB को मोहसिन नकवी के तौर पर उसका नया अध्यक्ष मिला है।
PSL-9 वेबसाइट पर साइबर अटैक-
PSL-9 के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग 6 फरवरी को शाम 5 बजे से शुरू होनी थी। लेकिन,वेबसाइट पर हुए साइबर हमले से मैचों के टिकट के लिए फैंस का इंतजार अब बढ़ गया है। टिकटों की बिक्री कब से शुरू होगी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वेबसाइट पर हुए साइबर अटैक की समस्या से निदान पाते ही टिकटों की सेल शुरू कर दी जाएगी। मतलब तब तक के लिए फैंस को इंतजार करना होगा। ऑनलाइन टिकट के प्लैटफॉर्म पर हुए साइबर अटैक की जानकारी खुद पाकिस्तान सुपर लीग की ओर से X-हैंडल पर दी गई। PSL ने लिखा कि हमारी टिकट की वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। टेक्निकल टीम उसे सही करने में जुटी है। हमें उम्मीद है कि हम जल्दी ही इस समस्या को ठीक कर लेंगे, जिसके बाद टिकटों की सेल शुरू कर दी जाएगी।
PSL-9 का आगाज 17 से –
PSL-9 का आगाज 17 फरवरी से शुरू होगा। PSL-9 का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाना है। लीग के हर स्टेज के लिए टिकटों के अलग-अलग दाम है। कराची में 18 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के टिकट की प्राइस अलग है। क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले के टिकट फाइनल से थोड़े सस्ते हैं। लेकिन बतादें की वेबसाइट अभी तक रिकवर नहीं हो पाई है। इसलिए अभी तक फैंस टिकट लेने का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तानी फैंस को PSL का 9th सीजन का बेसब्री से इंतजार है लेकिन दर्शको को वेबसाइट होने की वजह से टिकट नहीं मिल पा रही है। फैंस को अब बस वेबसाइट सही होने का इंतजार है। पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन में सबसे ज्यादा 11 मैच कराची में खेले जाएंगे। जिसमें फाइनल भी शामिल होगा। इसके अलावा लाहौर और रावलपिंडी को 9-9 मुकाबले आयोजन के लिए मिले हैं। तो वहीं मुल्तान 5 मैचों की मेजबानी करेगा।