Cricket Update- अपने प्रदर्शन से बुमराह ने किया इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का मुँह बंद, सिर्फ 6 महीनों में ही हेटर्स को किया गलत साबित
Cricket Update- अपने प्रदर्शन से बुमराह ने किया इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का मुँह बंद, सिर्फ 6 महीनों में ही हेटर्स को किया गलत साबित :भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के बाद सबसे ज्यादा 15 विकेट लेकर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं। आपको बतादें ये मैच स्पिन फ्रेंडली पिचों पर हो रहा है। फिर भी बुमराह ने इस टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट्स लेकर अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। बुमराह ने सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट ही नहीं बल्कि विशाखापट्टनम में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा ओवर भी डाले। पहले हैदराबाद और फिर विशाखापट्टनम की पिच पर जसप्रीत बुमराह ने 8 दिनों के क्रिकेट में जो कमाल दिखाया है। बुमराह ने एक बार फिर हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पोप को बेहतरीन यॉर्कर पर बुमराह ने बोल्ड किया, वो किसी की याद से मिटने वाला नहीं है। अपने इस प्रदर्शन से बुमराह ने आपमें हेटर्स को करारा जवाब दिया है।
Cricket Update :बुमराह पर अख्तर का बयान-
Cricket Update :बुमराह का ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद इस से कुछ महीने पहले किसी को नहीं थी।क्योंकि बुमराह की चोट ने सबको आशंका से डाल दिया था। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर भी इसमें शामिल थे। जिन्होंने भारतीय स्टार बुमराह के करियर को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। जुलाई 2022 में बुमराह पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे और फिर 2 टी20 मैच में वापसी करने के बाद वो फिर बाहर हो गए थे। इस वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। ये वही समय था जब शोएब ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था की, बुमराह एक लंबे समय तक टिकने वाला खिलाड़ी नहीं है। आगे कहा की बुमराह का एक्शन “फ्रंट-ऑन” मतलब गेंद फेकने समय बुमराह का शरीर सामने की ओर होता है। जब की पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज समेत ज्यादातर पेसर “साइन-ऑन ” रहते हैं। अख्तर ने कहा था कि ऐसे एक्शन वाले गेंदबाजों की पीठ में एक बार चोट लग जाए तो फिर कितनी भी कोशिश कर लें, बच नहीं सकते। अब ये बयान खूब चर्चा में आया है।
Cricket Update :पहले से ज्यादा खतरनाक हैं बुमराह-
Cricket Update :जब बुमराह को चोट लगी थी तभी काफी सारे दिग्गजों ने बुमराह का करियर को खत्म घोषित कर दिया था। बतादें की उस समय बुमराह चोट के चलते टीम से बहे हो गए थे जिसमे उन्होंने ICC का T-20 इवेंट मिस किया। इसके आलावा 2022 का एशिया कप भी मिस किया। देखा जाए तो उस समय हर कोई अपना अपना ओपेनियन दे रहा था की बुमराह की वापसी हो पाएगी या नहीं। लेकिन बुमराह ने वर्ल्डकप 2023 से पहले शानदार वापसी की थी। इसके बाद वर्ल्डकप में भी बुमराह ने खूब बेहतरीन खेल दिखाया। हालही में इंग्लैंड के साथ दोनों टेस्ट मैच में बुमराह ने अपने प्रदर्शन से अपने प्रदर्शन से अपने हेटर्स की बोलती बंद कर दी।