Sa Vs Nz 1st Test Live- साउथ अफ्रीका के खिलाफ Rachin Ravindra ने बनाया ये रिकॉर्ड, जानिए पुरे मैच का हाल

0
Sa Vs Nz 1st Test Live- साउथ अफ्रीका के खिलाफ Rachin Ravindra ने बनाया ये रिकॉर्ड, जानिए पुरे मैच का हाल

Sa Vs Nz 1st Test Live- साउथ अफ्रीका के खिलाफ Rachin Ravindra ने बनाया ये रिकॉर्ड, जानिए पुरे मैच का हाल न्यूज़ीलैंड- साउथ अफ्रीका के बिच हो रहे टेस्ट सीरीज में न्यूज़ीलैंड टीम के शानदार All Rounder रचिन रविंद्र ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख कर सब उन्हें शाबाशी दे रहे है। दरसअल न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बिच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 4 फरवरी से शुरू हो गया है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के बेहतरीन युवा All Rounder रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ दिया।

Sa Vs Nz 1st Test Live 4

Sa Vs Nz 1st Test Live मैच का हाल-

Sa Vs Nz 1st Test Live न्यूज़ीलैंड- साउथ अफ्रीका के बिच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि 4 फरवरी से शुरू हो गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट महज 2 रन पर गिर गया। Devon Conway 2 रन और Tom Latham 20 रन बनाए। उसके बाद Kane Wiliamson ने Rachin Ravindra के साथ मिल के शानदार पार्टनरशिप की। इस मैच में Kane Wiliamson ने 118 रन और Rachin Ravindra ने शानदार 240 रन की पारी खेली।इन दोनों खिलाड़ियों के वजह से न्यूज़ीलैंड की टीम 511 रन पर all out हो गई। जवाब में साउथ अफ्रीका का स्कोर 29 रन्स पर 2 विकेट है।

Read More- U19 World Cup 2024: जानिए किन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल! क्या इस बार देखने को मिलेगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए

rCHIN

Sa Vs Nz 1st Test Live Rachin Ravinra का दोहरा शतक-

Sa Vs Nz 1st Test Live Rachin Ravindra पिछले कुछ महीनों से न्यूज़ीलैंड की ओर से हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ महीनो में वो कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। देखा जाए तो इस टेस्ट में अब तक 4 नंबर उनके लिए लकी रहा है। उनका दोहरा शतक चौथे टेस्ट में, नंबर 4 की पोजिशन पर बैटिंग करते हुए आया है और अब वो अपने पहले शतक को ही दोहरे शतक में बदलने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी भी बन गए हैं। Rachin Ravindra ने 366 गेंदों का सामना किया और 240 रन्स बनाये जिसमे 3 छक्के और 26 चौके शामिल थे।

Read More- IND vs ENG: इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन की जरूरत, शुभमन गिल ने जड़ा शतक

Sa Vs Nz 1st Test Live 1

Sa Vs Nz 1st Test Live Kane Wiliamson ने दिखाई सूझबूझ-

न्यूज़ीलैंड के जल्दी विकेट गिरने के बाद Kane Wiliamson बल्लेबाजी करने आए। Kane Wiliamson ने इस मैच में सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए tom latham के साथ पारी को सँभालने की कोशिश की। लेकिन latham ने Kane Wiliamson का आधे रस्ते में ही साथ छोड़ दिया। Latham के आउट होने के बाद Rachin Ravindra की एंट्री हुई। उसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। दोनों बल्लेबाजों ने खूबसूरत बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के उपर प्रेशर डाल दिया। Wiliamson से समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए 118 रन्स बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *