Mohammed Shami: मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित! राष्ट्रपति जी से अवार्ड लेते समय हुए भावुक, देखे वीडियो
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित! राष्ट्रपति जी से अवार्ड लेते समय हुए भावुक, देखे वीडियो, हमारे देश में खिलाड़ियों की बेहद इज्जत की जाती है जिसके चलते कई तरह अवार्ड से सम्मानित भी किया जाता है। उसी में से एक है अर्जुना अवार्ड जिसे राष्ट्रपति जी ने मोहम्मद शमी को सम्मानित किया गया। मोहम्मद शमी को भारत के लिए ODI वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मोहम्मद शमी को दिया गया अर्जुना अवार्ड
मोहम्मद शमी के लिए यह बेहद खास दिन है क्योकि यह सम्मान गिने चुने खिलाड़ियों को दिया जाता है। जिसमे अब मोहम्मद शमी का नाम भी जुड़ गया है। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिया गया है। उन्होंने ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये है। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे। इस सम्मान समारोह में मोहम्मद शमी इस अवार्ड को लेते समय भावुक हो गए जो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित! राष्ट्रपति जी से अवार्ड लेते समय हुए भावुक हुए, देखे वीडियो
#WATCH | Delhi: Mohammed Shami received the Arjuna Award from President Droupadi Murmu at the National Sports Awards. pic.twitter.com/znIqdjf0qS
— ANI (@ANI) January 9, 2024
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर @Ani द्वारा शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है और इस वीडियो पर लगभग 22 हजार लाइक्स आ चुके है।
जानिए मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर के बारे में…
मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो टेस्ट क्रिकेट में 64 मैचों में 122 इन्निंग्स में गेंदबाजी की है और 27.71 की औसत ने 229 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा ODI में उन्होंने 195 विकेट 101 मैचेस में झटके है। ODI और टेस्ट के अलावा T20 में 24 मैच में 24 विकेट अपने नाम किये है।