Out Or Not Out! इस तस्वीर ने डाला अम्पायर्स को भी अचम्बे में, रवि शास्त्री ने भी दी इस तस्वीर पर अपनी टिप्पणी
Out Or Not Out! इस तस्वीर ने डाला अम्पायर्स को भी अचम्बे में, रवि शास्त्री ने भी दी इस तस्वीर पर अपनी टिप्पणी, हाल ही चल रही बिग बैश लीग में एक तस्वीर दिखाई गई जो ऑस्ट्रेलिया के लोकल क्रिकेट की थी जिसमे अजीब का वाकया सामने आया है जिसे देख सभी दर्शक, खिलाड़ी, अंपायर्स और कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। ऐसा वाकया हमने आजतक कभी न देखा होगा और न सुना होगा। ऐसा क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ होगा। आइये जानते है ऐसा क्या हुआ जिसे आपने आज तक नहीं देखा।
क्रिकेट ग्राउंड पर हुई कभी न देखि जाने वाली घटना
जैसा कि क्रिकेट में हर चीज के लिए नियम बनाये गए है। कुछ नियम इतने पेचीदा है जिसकी वजह से कभी-कभी बेहद नुकसान भी होता है। जैसा कि आप इस तस्वीर में देख पा रहे है। इस तस्वीर में आप साफ-साफ़ देख पा रहे है कि बीच का स्टंप पूरी तरह से उखड चूका है लेकिन स्टंप की गिल्लियां ज्यों कि त्यों है। ऐसा क्रिकेट इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला है। अगर ऐसा होता है तो बैट्समैन आउट रहेगा या नहीं आइये जानते है।
जानिए क्या कहता है नियम?
अगर हम वहाँ के नियम अनुसार जाए तो यह नॉट आउट रहेगा क्योकि मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियम 29 के अनुसार जब तक कम से कम एक स्टंप पूरी तरह उखड़ा ना हो या फिर गिल्लियां गिरी ना हों, तब किसी बैटर को आउट नहीं दिया जा सकता है। इस वाली तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो इसे नियम के अनुसार नॉट आउट करार दिया गया था।
इस तस्वीर पर रवि शास्त्री ने दी राय
जब बीबीएल में भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच को यह तस्वीर दिखाई गई और उन्हें इसके ऊपर उनकी राय मांगी तो उन्होंने कहा कि ऐसा आजतक क्रिकेट हिस्ट्री में देखने को नहीं मिला है। लेकिन हम क्रिकेट के नियम के अनुसार देखे तो इसे नॉट आउट करार दिया जाना चाहिए। इस वीडियो में रवाई शास्त्री के साथ में आरोन फिंच और मार्क होवार्ड नजर आये। जिसमे आरोन फिंच ने रवि शास्त्री को सबसे अच्छा कमेंटेटर कहा और तारीफ की।
ये भी पढ़े- मैच के दौरान फूटा Babar Azam का गुस्सा! स्लेड्जिंग करने वाले विकेट कीपर की लगाई क्लास, देखे वीडियो
देखे इस वीडियो में..
"Never seen something like this."@RaviShastriOfc gives his verdict on something you have to see to believe. 🤯@FoxCricket #BBL13 pic.twitter.com/KsBfPehiQi
— KFC Big Bash League (@BBL) December 11, 2023