IND vs ENG: सरफराज खान या रजत पाटीदार! किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह, यहाँ देखे दूसरे टेस्ट की अनसूझि पहेलियाँ
IND vs ENG: सरफराज खान या रजत पाटीदार! किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह, यहाँ देखे दूसरे टेस्ट की अनसूझि पहेलियाँ, हैदराबाद में हारने के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। KL राहुल और रविंद्र जडेजा की जगह टीम में सरफराज खान और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए परेशानियाँ बढ़ते ही जा रही है। क्योकि विराट कोहली भी टीम में नहीं है और KL राहुल भी चोट के चलते बाहर हो गए। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप साबित हो रहे है।
ये भी पढ़े- Best Fielding in Cricket: क्रिकेट की दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डिंग, जिसे देख हिल जाएगा आपका दिमाग
IND vs ENG: कौन लेगा टीम में विराट कोहली और KL राहुल की जगह
हैदराबाद की दोनों इनिंग की बात करे तो शुभम ने 23, 0 रन और श्रेयस अय्यर ने 35, 13 रन बनाये। इसके प्रदर्शन बेहद साधारण नजर आया है। टेस्ट क्रिकेट में 3 और 4 नंबर पर बैटिंग करना काफी क्रुशल माना जाता है लेकिन टीम में विराट कोहली और KL राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित के लिए ये समझ पाना कठिन हो गया है। इस समय टीम में रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसे मौका मिलेगा ये जानना बेहद दिलचस्प जाने वाला है।
IND vs ENG: श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का रन बनाना बेहद जरुरी
अगर टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतना है तो टीम में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का रन बनाना बेहद आवश्यक है। विराट कोहली के गैरहाजरी में यही खिलाड़ी टीम की नैय्या पर लगा सकते है। टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाजों का रन बनाना रही है। ऐसे में इंडिया की टीम में दूसरे टेस्ट मुकाबले में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है।
IND vs ENG: सरफराज खान या रजत पाटीदार! किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह
सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल का काम है। क्योकि दोनों ही अच्छे बल्लेबाज है और दोनों की खेलने की टेक्निक अच्छी है। दोनों ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भर-भर के रन बनाकर आये है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह बेहद मुश्किल रहेगा कि दोनों में से किसे प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए। टीम में यह जानना भी बेहद जरुरी होगा कि रविंद्र जडेजा की जगह किसे खिलाया जाए। टीम इंडिया के पास आल राउंडर के रूप में अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, वाशिंगटन सुन्दर, आर आश्विन मौजूद है।
IND vs ENG: यह देखे दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह, अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।