Kolkata Knight Riders-गौतम गंभीर के केकेआर में आने से क्या बदलेगी केकेआर की किस्मत?और जानिए क्या है आरसीबी-केकेआर का कनेक्शन ?

0
Kolkata Knight Riders-गौतम गंभीर के केकेआर में आने से क्या बदलेगी केकेआर की किस्मत?और जानिए क्या है आरसीबी-केकेआर का कनेक्शन ?

Kolkata Knight Riders-गौतम गंभीर के केकेआर में आने से क्या बदलेगी केकेआर की किस्मत?और जानिए क्या है आरसीबी-केकेआर का कनेक्शन ? आईपीएल की सफल टीम में से एक Kolkata Knight Riders की टीम इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है। इस टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है। दरसअल श्रेयस 2023 का आईपीएल चोट के चलते मिस किये थे। श्रेयस इस सीजन फिट हैं। और वो आईपीएल खेलेंगे। आईपीएल 2024 के आईपीएल में कोलकाता की टीम में युवा जोश के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है। इस टीम में पूर्व कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर की मेंटोर के रूप में वापसी हो रही है। गंभीर इस से पहले लखनऊ टिम के मेंटोर थे। उन्होंने कोलकाता के कप्तान रहते समय 2 बार कोलकाता को ट्रॉफी जिताई।

Read More- Best Fielding in Cricket: क्रिकेट की दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डिंग, जिसे देख हिल जाएगा आपका दिमाग

Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders ने शामिल किये आईपीएल 2024 के लिए नए खिलाड़ी –

कोलकाता की टीम ने इस सीजन में काफी बड़े नाम शामिल किए हैं। केकेआर की सबसे बड़ी बिड रही ऑस्ट्रेलिया के Mitchell Starc।केकेआर ने Mitchell Starc को आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 24.75 करोड़ रूपए में शामिल किया। पिछले सीजन केकेआर की सब से बड़ी दिक्कत डेथ ओवर्स था। केकेआर के बोलर्स को अंतिम के ओवर्स में काफी पिटाई पड़ती थी। उसी को ध्यान में रखते हुए केकेआर ने Mitchell Starc को टीम में शामिल किया। उनके अलावा केकेआर ने K.S Bharat, Chetan Sakariya,Ramandeep Singh,Angkrish Raghuvanshi, Mujeeb Rahman, Sakib Hussain, Sherfane Rutherford, Gus Atkinson, Manish Pandey को ऑक्शन में ख़रीदा।

Read More- IPL 2024 शुरू होने से पहले इस टीम को लगे झटके, 2 खिलाड़ी हुए चोटिल

Kolkata Knight Riders 1

Kolkata Knight Riders-Manish Pandey की हुई केकेआर में वापसी-

Manish Pandey केकेआर के लिए पहले खेल चुके हैं। मनीष ने हर साल केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया।। अब Manish Pandey केकेआर में वापस आ चुके हैं। Manish Pandey ने 2014 के आईपीएल फाइनल में केकेआर के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हुए 93 रन्स की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से केकेआर अपना दूसरा आईपीएल ट्रॉफी जितने में सफल रही। फैंस को उम्मीद है की केकेआर के लिए Manish Pandey वैसी ही इनिंग्स खेलें।

Kolkata Knight Riders 2

Kolkata Knight Riders – Kkr और Rcb के बिच मैच का इंतजार-

केकेआर की टीम में गौतम गंभीर आते ही ये खबर काफी तेजी से उठने लगी की अब केकेआर और आरसीबी के बिच मुकाबला देखने में और मजा आएगा। क्युकी केकेआर के जब कप्तान गंभीर थे तब विराट कोहली की टीम आरसीबी को महज 49 रन्स में ही All Out कर दी थी। उसके बाद से ही केकेआर और आरसीबी का मैच देखने को फैंस उत्शुक रहते है। इसके आलावा एक और मुद्दा है जिससे इस मामले को और हवा लग सकती है। रिंकू रिंग और यश दयाल। रिंकू सिंह और यश दयाल रणजी ट्रॉफी में साथ में खेलते है। लेकिन पिछले साल रिंकू ने यश दयाल को आखिरी ओवर में 5 छक्के मार के जब अपनी टीम को मैच जिताया था उसके बाद से फैंस रिंकू और यश का आमना सामना देखना चाहते हैं।

Read More- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! चोट के चलते बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *